ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

साल 2019 ऑटो उद्योग जगत के लिए बेहद खास गया है। इस साल कई नई गड़ियों ने अपने जलवे बिखरे है। कंपनियों ने भी लोगों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां बाजार में उतारी है।

यहां हम आपको साल 2019 की 9 ऐसे दोपहिया वाहनों के बारे में बता रहे है, जिनके लॉन्च सबसे ज्यादा सफल रहे है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

9. यामाहा एमटी-15

यामाहा एमटी-15 अपने सेगमेंट की बेहतरीन बाइक में से एक है। यामाहा एमटी-15 शार्प डिजाइन और बेहतरीन इंजन से लैस है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

यामाहा ने इस बाइक की लॉन्च के बाद से अब तक 25,000 यूनिट बेची है और अब 2020 में 40,000 यूनिट तक बेचने का दावार कर रही है। कंपनी इस बाइक के बीएस-6 वैरिएंट को फरवरी 2020 तक पेश कर सकती है। यामाहा एमटी-15 के बारे में अधिक पढे़े।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

8. होंडा एक्टिवा 125 बीएस-6

हालांकि होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एस्क्सेस 125 के मुकाबले उतना अच्छा व्यापार नहीं कर पाई है, लेकिन बीएस-6 मापदंडों के साथ 125 सीसी की स्कूटर श्रेणी में भारतीय बाजार में बिक रही है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

इसके इंजन में नए बीएस-6 मापदंडों के आधार पर सुधार किए गए है, जिससे इसकी फ्यूल इकॉनमी बेहतर हुई है। होंडा ने दावा किया है कि लॉन्च के बाद से अब तक एक्टिवा 125 और एसपी 125 बीएस-6 की 60,000 यूनिट बिक चुकी है। होंडा एक्टिवा 125 बीएस-6 के बारे में अधिक पढ़े।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

7. हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर प्लस 110

हीरो ने अपने स्कूटर सेगमेंट को अपडेट किया और इस साल मैस्ट्रो एज 125 और प्लेजर प्लस बाजार में उतारे है। जहां एक तरफ मैस्ट्रो 125, डेस्टिनी 125 के साथ बाजार में पेश की गई।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

वहीं प्लेजर प्लस को 110 सीसी के बड़े इंजन के साथ पेश किया गया है। हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर प्लस 110 के बारे में अधिक जानकारी।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

6. बजाज पल्सर 125

भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एक जाना माना नाम है, लेकिन कंपनी ने इस साल पल्सर सीरीज की सबसे छोटे इंजन की बाइक पल्सर 125 को बाजार में उतारा है। नई बजाज पल्सर का डिजाइन और स्टाइल पुरानी पल्सर से ही लिया गया है, जबकि इसमें 125 सीसी का छोटा इंजन लगा हुआ है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

बजाज पल्सर 125, 66,618 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर यह पल्सर सीरीज की सबसे किफायती बाइक है। अगस्त 2019 में इस बाइक की लॉन्च से अब तक 53,000 यूनिट बेची जा चुकी है। बजाज पल्सर 125 के बारे में ज्यादा जानकारी।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

5. केटीएम आरसी 125 एबीएस

जहां बजाज ने पल्सर सीरीज में 125 सीसी की बाइक को जोड़ा है, वहीं उसके सहयोगी केटीएम ने आरसी 125 को पेश करके कुछ ऐसा ही किया है। इसी के साथ ही केटीएम 125 ड्यूक को भी किफायती कीमत पर पेश किया गया है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

कंपनी की दावा है कि केटीएम 125 ड्यूक और आरसी की लॉन्च के बाद से हर माह 2500 यूनिट बिक रही है। केटीएम आरसी 125 एबीएस के बारे में अधिक पढ़े।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

4. सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

सुजुकी जिक्सर 155 अपने सैगमेंट की एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन इस साल कंपनी ने इस सीरीज में सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को पेश किया है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

जिक्सर सीरीज की यह बाइक बेहतर इंजन, स्टाइल और अच्छी कीमत के साथ पेश की गई है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की 4000 यूनिट बेची जा चुकी है और अब कंपनी जापान और लैटिन अमेरिका में भी इसका व्यापार शुरू कर सकती है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के बारे में अधिक जानकारी।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

3. बेनेली इम्पीरियल 400

वैसे तो मॉर्डन-क्लासिक सेगमेंट की बाइक में रॉयल एनफील्ड एक बहुत बड़ा नाम है, लेकिन इस साल बेनेली इम्पीरियल 400 ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर दी है। साल 2017 से इस बाइक को भारत में लॉन्च किए जाने का प्रयास चल रहा था, लेकिन इसे भारतीय सड़कों पर लाने में इस साल कामयाबी मिली है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

बेनेली इम्पीरियल 400, 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर इस बाइक ने रेट्रो स्टाइल, बेहतरीन इंजन और आरामदायक सवारी के साथ लोगों को बहुत आकर्षित किया है। बेनेली इम्पीरियल 400 के बारे में और जाने।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

2. रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

साल 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ऑटो उद्योग में काफी गहमा-गहमी रही है। भविष्य को देखते हुए कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। गुड़गांव स्थित रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प ने भी इस साल आरवी 300 और आरवी 400 को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इन दोनों बाइक को पारंपरिक 125 और 150 सीसी के तहत पेश किया है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी अधिकतम गति 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। फिलहाल कंपनी ने इसकी बिक्री दिल्ली-एनसीआर और पुणे में शुरू की है, लेकिन जल्द ही इसे देश के अन्य बड़े शहरों में भी बेचा जाएगा। रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में और जाने।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

1. हीरो एक्सपल्स 200

हीरो एक्सपल्स 200 इस दशक की सबसे बहुप्रतीक्षित बाइक थी, जिसे होरो मोटोकॉर्प ने साल 2019 में लॉन्च किया है। कंपनी ने एडवेंचर बाइक के तौर पर इम्पल्स 150 को पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन एक्सपल्स 200 सभी उत्साही लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

हीरो एक्सपल्स 200 हल्की, मजेदार और ताकत का बेहतरीन नमूना है। इसके सस्पेंशन को भी इस तरह से बनाया गया है कि खराब रास्तों पर भी यह बेहतर तरीके से चलती है। एक्सपल्स 200 एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर एक बेहतरीन बाइक है। कंपनी अब तक इस बाइक की 17,000 हजार यूनिट बेच चुकी है। हीरो एक्सपल्स 200 के बारे में अधिक जानकारी।

ये है साल 2019 में सबसे सफल लॉन्च दो पहिया वाहन, जाने लिस्ट में कौन है शामिल

ड्राइवस्पार्क के विचार

यह साल ऑटो जगत के लिए बहुत अच्छा साल रहा है। लगभग हर बाइक निर्माता कंपनी ने इस साल अपने नए उत्पाद बाजार में पेश किये है। अलग-अलग श्रेणी के इन उत्पादों ने लोगों को काफी आकर्षित किया है। आने वाले साल में भी कई बाइक निर्माता कंपनी अपनी नई बाइक बाजार में पेश करेंगी। अब देखना ये है कि साल 2020 ऑटो उद्योग जगत के लिए कैसा रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New succesful bike launch this year Yamaha MT15 Honda Activa BS6 details Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X