हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नई बाइक्स XPulse 200 व XPulse 200T लॉन्च कर दिया है। हीरो XPulse 200 देश की पहली 200cc एडवेंचर मोटरसाइकिल है।

हीरो XPulse 200 की कार्ब वैरिएंट की कीमत 97,000 रुपयें (एक्स शोरूम) तथा इसके फ्यूल इंजेक्शन (FI) वैरिएंट की कीमत 105,000 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। हीरो XPulse 200T को 94,000 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

कंपनी ने XPulse 200 को खास तौर पर ऑफ रोड के लिए डिजाइन किया गया है तथा XPulse 200T को सभी रोड को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साथ ही लॉन्च किये गए हीरो Xtreme 200S की कीमत 98,500 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

हीरो XPulse 200 व XPulse 200T में 199.6cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जिसका उपयोग Xtreme 200R में भी किया गया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 18.4 PS का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 17.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। नए मॉडल्स के लिए इंजन को रिट्यून किया गया है। हीरो XPulse 200 में एलईडी हेडलैंप व एलईडी टेललैंप दिए गए है, जो इसके लुक को और निखारते है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

हीरो XPulse 200 में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है जिसमें ब्लूटूथ पेयरिंग, गियर इंडिकेटर, नेविगेशन, कॉल अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए है। XPulse 200T में लंबे ड्राइव के लिए कंफर्टेबल सीट्स दिए गए है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

हीरो XPulse 200 में फ्रंट में 21 इंच के तथा रियर में 18 इंच के स्पोक्ड व्हील लगाए गए है तथा सीएट के ड्यूल पर्पस टायर लगाए गये है। इसके मड गार्ड को थोड़ा ऊपर रखा गया है तथा ऑफ रोड क्षमता बेहतर करने के लिए नकल गार्ड लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

हीरो ने XPulse रेंज में सस्पेंसन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गये है। इसको बेहतर करने के लिए सिंगल चैनल ABS भी जोड़ा गया है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

हीरो मोटोकॉर्प XPulse 200 व XPulse 200T हुआ लॉन्च, कीमत 94,000 रुपयें से शुरु

हीरो मोटोकॉर्प ने XPulse 200 को 5 रंग विकल्प जिसमें FI वैरिएंट के तहत मैट ग्रीन, पर्ल फेडलेस वाइट तथा मैट एक्सिस ग्रे व कार्ब वैरिएंट में स्पोर्ट्स रेड व ब्लैक शामिल है। XPulse 200T चार रंग विकल्प कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक, मैट शील्ड गोल्ड व मैट एक्सिस ग्रे में उपलब्ध कराया गया है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero XPulse 200 & XPulse 200T Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 1, 2019, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X