नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 या होंडा एक्टिवा 125, जानिये कौन सी स्कूटर है बेहतर

देश की दो सबसे बड़ी दोपहिया कंपनियों के बीच अब स्कूटर सेगमेंट में भी जंग छिड़ गयी है। आज इसलिए हम आपके लिए इनके लोकप्रिय स्कूटर की तुलना लेकर आये है। जानिये होंडा एक्टिवा व नई हीरो मैस्ट्रो एज में कौन है बेहतर

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 व होंडा एक्टिवा 125 प्राइस, फीचर्स, इंजन तुलना

डिजाइन - नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 को युवा वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसलिए इसे स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। वही होंडा एक्टिवा 125 का डिजाइन साधारण लेकिन आकर्षक है जो हर वर्ग के ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है।

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 व होंडा एक्टिवा 125 प्राइस, फीचर्स, इंजन तुलना

वैरिएंट - हीरो ने नई मैस्ट्रो को तीन वैरिएंट कार्बोरेटर ड्रम ब्रेक, कार्बोरेटर डिस्क ब्रेक व फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में उपलब्ध कराया गया है। होंडा एक्टिवा भी तीन वैरिएंट ड्रम ब्रेक, अलॉय व्हील के साथ ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक में लाया गया है।

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 व होंडा एक्टिवा 125 प्राइस, फीचर्स, इंजन तुलना

इंजन - हीरो मैस्ट्रो एज 125 में 124.9cc का इंजन लगाया गया है तथा इसका कार्बोरेटर वर्जन 8.83 बीएचपी व फ्यूल इंजेक्शन 9.24 बीएचपी का पॉवर व दोनों वैरिएंट में समान टॉर्क 10.2 एनएम देता है। इसके दोनों वर्जन में CVT गियरबॉक्स लगाया गया है।

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 व होंडा एक्टिवा 125 प्राइस, फीचर्स, इंजन तुलना

होंडा एक्टिवा 125 में भी 124.9cc का इंजन लगाया गया है जो 8.52 बीएचपी का पॉवर व 10.54 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें V मेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। पॉवर में यह मैस्ट्रो से थोड़ी पीछे रह जाती है।

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 व होंडा एक्टिवा 125 प्राइस, फीचर्स, इंजन तुलना

फीचर्स - नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 में स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स, एलईडी डीआरल, सिंगल पीस सीट, पीछे की बड़ा ग्रैब रेल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, बूट लैंप व यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे अन्य फीचर्स दिए गये है।

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 व होंडा एक्टिवा 125 प्राइस, फीचर्स, इंजन तुलना

होंडा एक्टिवा 125 में एलईडी हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, 4 इन 1 लॉक, CBS जैसे फीचर्स दिए गए है। फीचर्स के मामलें में नई मैस्ट्रो बाजी मार ले जाता है।

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 व होंडा एक्टिवा 125 प्राइस, फीचर्स, इंजन तुलना

कीमत - नई हीरो मैस्ट्रो एज की कीमत 58,500 रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है। होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 60,347 रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरु है। कीमत के मामलें में भी हीरो मैस्ट्रो आगे निकलता हुआ दिखाया देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 125 and New Hero Maestro Edge 125 Price, Features, Engine Comparison. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 15, 2019, 11:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X