इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

बाइक प्रेमियों और शौकीनों के फेस्टिवल 'इंडिया बाइक वीक 2019' का आगाज हो गया है। यह बाइक फेस्टिवल गोवा के वेगेटर में 6 और 7 दिसंबर को मनाया जाएगा।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

इस फेस्टिवल में हजारों की संख्या में भाग लेने वालों की भीड़ के कारण इसे भारत का सबसे बड़ा बाइक फेस्टिवल कहा जाता है। अगर आप बाइक चलना पसंद करते हैं और इसके रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको इंडिया बाइक वीक में जरूर आना चाहिए।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

इस बाइक वीक की शुरुवात भारत में वर्ष 2013 में गोवा हुई थी। उस समय इस फेस्टिवल में 5,324 बाइकरों ने शिरकत की थी। इसके बाद 2014 और 2016 में दूसरा व तीसरा बाइक वीक फेस्टिवल आयोजित किया गया। धीरे-धीरे इस फेस्टिवल की लोकप्रियता बढ़ती गई।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

इस तरह के फेस्टिवल ने देश भर के हजारों बाइक प्रेमियों का ध्यान खिंचा और जब इसे 2017 में आयोजित किया गया तब 8,536 बाइक के साथ 15,484 बाइकरों ने इसमें हिस्सा लिया था।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

आयोजकों का कहना है कि साल 2019 में होने वाले इंडिया बाइक वीक में 20,000 से भी ज्यादा बाइकर हिस्सा ले सकते हैं। साल दर साल इस बाइक फेस्टिवल की लोकप्रियता और इसमें हिस्सा लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

बाइक वीक में बाइक शो के साथ कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। लाइव म्यूजिक परफॉरमेंस, बर्नआउट, बाइक स्टंट और कस्टमाइजेशन जैसे कई रोमांचक आयोजनों का बाइक प्रेमी लुत्फ उठाते हैं।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

बाइक वीक के आयोजक 70ईएमजी का कहना है कि रेवमोटो लाइव म्यूजिक परफॉरमेंस, स्टंट चैंपियनशिप जैसे कई इवेंट में सहयोग कर रही है। इवेंट में बाइक एक्सिबिशन भी होगी जिसमे 130 से ज्यादा एक्सिबिशन लागए जाएंगे।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

बाइक टूरिंग पसंद करने वालों के लिए यह वीक काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस साल के बाइक वीक को और भी रोमांचक और मजेदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। है। देश भर के हजारों बाइकर गोवा जाने के लिए तैयार हैं।

इंडिया बाइक वीक 2019 के तारीख की हुई घोषणा, जानें कब और कहां मनाया जाएगा

इंडिया बाइक वीक की टिकेटें 6 सितंबर से ऑनलाइन मिलना शुरू हो गई हैं। फेस्टिवल के एक दिन के पास की कीमत प्रतिव्यक्ति 1200 रुपयें और दो व्यक्तियों के लिए 2000 रुपयें रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 India Bike Week Details Announced: To Host Flatrack & Enduro Hill Climb Time Trials. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X