TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
भारत की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15 V3.0 के बारे में ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
हाल ही में यामहा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक यामहा YZF R15 V3.0 को भारत में लॉन्च किया। भारत में यामहा ने YZF R15 V3.0 की कीमत 1.25 लाख रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है। नई Yamaha R15 थर्ड जनरेशन को कंपनी ने नई डिजाइन, नए इंजन और कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।
अगर आप 2018 यामहा YZF R15 V3.0 खरीदने का मन बना रहे हैं या आप इस 150 सीसी की स्पोर्ट्स बाइक के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो खास आपके लिए ही हम यह लेख लिख रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि 2018 यामहा YZF R15 V3.0 में कंपनी ने क्या नया और खास दिया है।
यामहा R15 V3.0 इंजन स्पेसिफिकेशन
नई यामहा R15 V3.0 में 155.1cc में सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 19bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
यामहा R15 V3.0 टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन
2018 यामहा R15 V3.0 एक स्पोर्ट्स बाइक है और इसे परफॉरमेंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 136 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है। वैसे कंपनी ने अभी तर इसके एक्सीलेरेशन की सटिक जानकारी नहीं दी है।
हालांकि हमें उम्मीद थी कि यामहा R15 V3.0 में नया इंजन आ जाने से इसकी परफॉरमेंस पहले से ज्यादा बेहतर होगी।
यामहा R15 V3.0 माइलेज और फ्यूल कैपेसिटी
नए इंजन के कारण उम्मीद की जा रही है कि यामहा R15 V3.0 लगभग 35 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस फुली फ्लेअर्ड बाइक में यामहा ने 11-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो कि 150 सीसी के बाइक के लिए पर्याप्त है।
यामहा R15 V3.0 ब्रेक, टायर, वेट और ग्राउंड क्लीयरेंस
2018 यामहा R15 V3.0 में आगे 282 मिलीमीटर और पीछे 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
यामहा R15 V3.0 के फ्रंट में 100/80-17 और रियर मे 140/70-17 का ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।2018 यामहा R15 V3.0 सिर्फ 139 किलोग्राम की है जो कि काफी हल्का है, जिसके कारण इसके हैंडलिंग में कोई परेशानी नहीं आती है। यामहा R15 V3.0 के में 170 मीटर का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। एक फुली फ्लेअर्ड बाइक होने के नाते इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस काफी मायने रखता है।
यामहा R15 V3.0 बूकिंग और अवेलेबिलिटी
यामहा यामहा R15 V3.0 को 1.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसे आप देश के किसी भी यामहा डीलरशिप पर 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बूक कर सकते हैं। बूकिंग के 30 दिन के भीतर आपको बाइक की डिलेवरी कर दी जाएगी। हालांकि लोकेशन और स्टॉक के आधार पर वेटिंग पीरियड में बदलाव भी हो सकता है।
यामहा R15 V3.0 फीचर्स और कलर्स
नई यामहा YZF R15 V3.0 के डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो इसकी डिज़ाइन भी अन्य आर सिरीज़ की स्पोर्ट्स बाइक की ही तरह है। नई यामहा YZF R15 V3.0 में मौजूदा के मुकाबले इसके सामने और टेल में नई डिज़ाइन की हेडलैंप और टेल लाइट्स लगाईं गई है। इसके आलावा इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 18 पैरामीटर डिस्प्ले दिए गए हैं।भारत में नई यामहा YZF R15 V3.0 दो रंग के साथ आता है: रेसिंग ब्लू और थंडर ग्रे। इसके आलावा इसके अन्य फीचर्स इसके पारंपरिक मॉडल के जैसे ही है।