ऑटो एक्सपो 2018: यामहा मोटर्स ने अपनी मोस्ट-अवेटेड स्पोर्ट्स बाइक यामहा YZF R15 V3.0 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में यामहा ने YZF R15 V3.0 की कीमत 1.25 लाख रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है। बता दें की नई यामहा YZF R15 V3.0 देश की एकमात्र फुली फ्लेअर्ड बाइक है।
नई यामहा YZF R15 V3.0 में 155.1cc में सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जो 19bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
नई यामहा YZF R15 V3.0 के डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो इसकी डिज़ाइन भी अन्य आर सिरीज़ की स्पोर्ट्स बाइक की ही तरह है। नई यामहा YZF R15 V3.0 में मौजूदा के मुकाबले इसके सामने और टेल में नई डिज़ाइन की हेडलैंप और टेल लाइट्स लगाईं गई है। इसके आलावा इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 18 पैरामीटर डिस्प्ले दिए गए हैं।
यामहा की यह बाइक नई मफलर डिज़ाइन पर आधारित होने के कारण इस बाइक का लूक और निखर के आता है। अन्तर्रष्ट्रीय मॉडल के मुकाबले भारत में लॉन्च इस नई यामहा में ABS जैसे सिक्योरिटी फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
भारत में नई यामहा YZF R15 V3.0 दो रंग के साथ आता है: रेसिंग ब्लू और थंडर ग्रे। इसके आलावा इसके अन्य फीचर्स इसके पारंपरिक मॉडल के जैसे ही है।
यामहा की इस नई बाइक YZF R15 V3.0 का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने यामहा YZF R15 V3.0 की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी थी। इस बाइक को 5,000 रुपये में बुक किया जा रहा था। हालांकि, कंपनी ने बुकिंग के आंकड़े को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
ड्राइवस्पार्क से तुंरत ऑटो अपडेट प्राप्त करें - Subscribe to Hindi DriveSpark