UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

UM दावा करती है कि इन बाइक्स को ऑन रोड या ऑफ़ रोड दोनों पर चलाया जा सकता है।

By Abhishek Dubey

UM ड्यूटी 230 को इसी वर्ष लॉन्च किया जा रहा है। अनुमान है कि इसे सितंबर तक भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। कंपनी इसकी तैयारी में लगी हुई है।

UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

बता दें कि UM इंटरनेशनल युनाइटेड स्टेट्स की एक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो दुनिया में अपनी क्रूजर बाइक्स के लिए जानी जाती है।

UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

यह भी पढ़ें..

  • टाटा नेक्सन चेन्नई सुपर किंग्स एडिशन
  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और उनकी लग्जरी कारें
  • देखिये युवराज सिंह की लग्जरी कारों का खजाना
  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू
  • UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    2014 में इसने भारत में लोहिया ऑटो से गठजोड़ करके ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है जिसे UM लोहिया टू-व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। भारत में इसके कई उत्पाद पहले से ही मौजूद है।

    UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    इस दौरान लोहिया ऑटो के सीईओ राजीव मिश्रा ने कहा कि "सितंबर तक हम 230 सीसी बाइक लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन उससे पहले हम मौजूदा मॉडल के दो नए वेरिएंट भी लॉन्च करने वाले हैं।"

    UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    उन्होंने आगे कहा कि "आनेवाले दो सालों में हम 450 सीसी और 650 सीसी की बाइक भी लॉन्च करने वाले हैं। इससे 2020 तक हमारे पोर्टफोलियो में 230 सीसी से लेकर 650 सीसी की बाइक्स भी आ जाएगी।"

    UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    इसके अलावा कंपनी अपना प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए हैदराबाद में एक प्लांट भी लगाने का मन बना रही है, जिसके लिए कंपनी 50 करोड़ रुपए निवेश करने वाली है।

    UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    इसके जरिए भारत के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों के लिए बाइक की सप्लाई आसान हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि फिलहाल हमें साउथ में बाइक भेजना होता है तो उत्तराखंड से मंगाना पड़ता है।

    UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी कई बाइक पेस की थी। जिसमें ड्यूटी भी शामिलि थी। इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम रेनेगेडे थोर रखा गया है उसे भी कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

    UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    कंपनी ने बताया कि फिलहाल हम ऑस्ट्रेलिया से इन बाइक्स को इंपोर्ट करके भारत में बेच रहे हैं लेकिन आनेवाले समय में हम इन्हें लोकली बनाना शुरू कर देंगे।

    UM ड्यूटी 230 इसी वर्ष होगी लॉन्च - जानें क्यों है खास

    UM दावा करती है कि इन बाइक्स को ऑन रोड या ऑफ़ रोड दोनों पर चलाया जा सकता है। UM रेनेगेड ड्यूटी में 223cc का सिंगल सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 8000rpm पर 16bhp और 5000rpm पर 17Nm का टार्क जनरेट करता है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UM Motorcycles Duty 230 India Launch This Year — To Increase Product Portfolio In The Country. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X