टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

अभी ताजा खबर है कि टीवीएस ज्यूपिटर ने 25 लाख यूनिट्स बेचने का नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। इस लक्ष्य तक पहुंचने में उसे पांच साल का वक्त लगा।

By Abhishek Dubey

भारत में स्कूटर के बाजार में कितनी तेजी से वृद्धि हो रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सबसे ज्यादा बिकनेवाली टू-व्हीलर में होंडा एक्टिवा का नाम भी शामिल है। हालांकि इसमें अन्य स्कूटर भी पिछे नहीं हैं। अभी ताजा खबर है कि टीवीएस ज्यूपिटर ने 25 लाख यूनिट्स बेचने का नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। इस लक्ष्य तक पहुंचने में उसे पांच साल का वक्त लगा। अगर औसत लगाया जाए तो आप कह सकते हैं कि उसने 5 लाख यूनिट्स हर साल बेचे हैं।

टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

टीवीएस ज्यूपिटर को वर्ष 2013 में लॉन्च किया गया था। तब से ही ये स्कूटर काफी पॉपुलर रही है। कंपनी ने दावा किया है कि टीवीएस ज्यूपिटर सबसे तेज 10 लाख यूनिट्स बेचने में सबसे आगे है। कंपनी का कहना है कि महज 30 महिने अर्थात ढ़ाई साल में ही इसके 10 लाख यूनिट्स की सेल हो गई थी। पिछले 10 महिने में कंपनी ने इसके 5 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।

टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

हालिया रिकॉर्ड पर बात करते हुए, टीवीएस, उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉरपोरेट ब्रांड, अनिरुद्ध हल्दर ने टिप्पणी करते हुए कहा, "5 साल से भी कम समय में, टीवीएस ज्यादा का फायदा के अपने वादे के साथ एक प्यारा ब्रांड बन गया है बेहतर वाहन गुणवत्ता के माध्यम से, और आराम, सुविधा, लाभ और स्थान के मामले में ज्यादा की पेशकश। स्कूटर पूरे देश में स्कूटरिज़ेशन का एक महत्वपूर्ण चालक रहा है और इसे जेडी पावर 2018 अध्ययन द्वारा स्वीकार किया गया है, जिसमें टीवीएस बृहस्पति को सबसे अधिक सम्मानित किया गया था आकर्षक कार्यकारी स्कूटर। यह प्रशंसा, हमारे 2.5 मिलियन + ग्राहकों की अविश्वसनीय विश्वास का एक और अभिव्यक्ति, वास्तव में एक नम्र अनुभव है। "

टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

अगर स्कूटर सेल के विभिन्न आंकड़े को देखा जाए तो समझ में आता है कि स्कूटर की सेल दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। महज मेट्रो शहर ही नहीं, टियर टू-सिटी और ग्रामिण इलाकों में भी स्कूटर भारी मात्रा में खरीदें जा रहे हैं। सबसे अधिक ग्रोथ टियर-टू सिटी में देखनो को मिली है।

टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

अगर ओवरऑल स्कूटर सेल की बात करें तो होंडा कि एक्टिवा का इसपर कब्जा दिखाई पड़ता है। पूरे स्कूटर सेल में 47 फिसदी हिस्सा होंडा एक्टिवा का ही है। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने होडा एक्टिवा के करीब 30 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। पुरे स्कूटर सेगमेंट की सेल में पिछले साल करीब 67% की ग्रोथ देखनो को मिली है।

टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

आज-कल बाजार में लोगों के पास स्कूटर के बहुत से ऑप्शन हैं। कई नई कंपनियां भी बाजार में उतरी हैं और वो पहले से जम चुके इन कंपनियों को अच्छी टक्कर भी दे रहे हैं।

टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

100-110सीसी सेगमेंट की बिक्री अच्छी हो रही है लेकिन 125सीसी सेगमेंट की ग्रोथ काफी तेज है। 2018 में कई 125सीसी बाइक्स, स्कूटर्स लॉन्च किए गए। टीवीएस एनटॉर्क इस सेगमेंट में लॉन्च होने वाला एक स्कूटर रहा। इसी सेगमेंट में सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर को भारत में लॉन्च किया जाना है। यह भारत का पहला मैक्सी स्कूटर होगा।

टीवीएस ज्यूपिटर नया कीर्तिमान: महज पांच साल में बिके 25 लाख यूनिट्स

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Jupiter Crosses 2.5 Million Sales Milestone In India In 5Years. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 16, 2018, 11:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X