सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

भारत समेत पुरी दुनिया भर में ऑटो जगत में जितने भी नई कंपनीयां बन रही हैं उनमें से अधिकतर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हैं। दुनिया जानती है आनेवाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा।

By Abhishek Dubey

भारत समेत पुरी दुनिया भर में ऑटो जगत में जितने भी नई कंपनीयां बन रही हैं उनमें से अधिकतर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हैं। दुनिया जानती है आनेवाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा। इसके कई कारण है। जिनमें से बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और उनसे होनेवाला प्रदूषण प्रमुख है। भारत में भी कई कंपनीयां इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर गतिशील है। आज हम भारत के टॉप इलेक्ट्रक स्कूटर की चर्चा करेंगे।

सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

1. ओकिनावा प्रेज

ओकिनावा राजस्थान बेस्ड कंपनी है जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाती है। इसने अभी तक दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं जिनमें प्रेज और रिज शामिल है। कीमत की बात करें तो ओकिनावा प्रेज को 59,899 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) में बेचा जा रहा है।

सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

यह भी पढ़ें..

  • इलेक्ट्रिक वाहन के कुछ महत्वपूर्ण नुकसान और फायदे
  • अप्रीलिया SR 125: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
  • टीवीएस NTorq 125 रिव्यू
  • सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    ओकिनावा प्रेज में कंपनी ने डीसी मोटर का प्रयोग किया है जिसको 6-8 घंटे में पुरा चार्ज किया जा सकता है। ये मोटर 3.4PS की पावर और 18-40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड दिया गया है जिसमें स्पोर्ट, इकोनॉमी और टर्बो शामिल है।

    सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    2. हीरो इलेक्ट्रिक Photon Li

    हीरो इलेक्ट्रिक Photon Li को 52,790 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसमें दो बैटरी का विकल्प दिया गया है जिसमें लिथियम-आयन और AGM VRLA शामिल है।

    सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    हीरो इलेक्ट्रिक Photon Li की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि एक इलेक्ट्रिक बाइक के हिसाब से ठीक है। इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर में दिए गए हैं। यह बाइक दो राइडिंग मोड के साथ आता है जिसमें पावर और इकोनॉमी शामिल है।

    सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    3. हीरो इलेक्ट्रिक Nyx E5

    हीरो इलेक्ट्रिक Nyx E5 को कंपनी ने 55,490 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है और इसमें 250W BDLC मोटर लगाया गया है। इसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह 60 किलीमीटर तक जाने की क्षमता रखती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

    सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    4. एथर S340

    हाल ही में एथर एनर्जी ने अपनी S340 नाम से एक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है। इसे पिछले साल ही लॉन्च किया जाना था पर कुछ कारण वश कंपनी इसे लॉन्च नहीं कर पाइ। अब आखिरकार कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है।

    सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    एथर S340 में 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है जो कि स्मार्टफोरन की कनेक्टिविटी के साथ आता है। साथ ही इसमें पार्क असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और व्हीकल चार्जिंग पॉइंट ट्रैकर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगाए गए 2.2kWh Li-ion की बैटरी 5ather-s340-design.jpg0,000 किलोमीटर तक खराब नहीं होगी।

    सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    5. Twenty Two Motors ने फ्लो नाम से एक नया स्कूटर लॉन्च किया है। इसे ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी इसकी बुकिंग बंद है क्योंकि कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता थोड़ी कम है और वो पहले के ऑर्डर ही पूरा करने में लगा हुआ है।

    सबसे बेहतरीन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हें आप खरीदना चाहेंगे

    वैसे फ्लो को कंपनी ने 74,740 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया था। फ्लो में एक डीसी मोटर लगा है जो कि 2.8PS की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसे दो घंटे में ही 70 फिसदी लॉन्च किया जा सकता है। 4 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Electric Scooters That You Can Replace Your Petrol Scooter. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X