सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

सुजुकी जिक्सर 2018 SP एडिशन को दो नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें यूनिक ब्लैक और डुअल टोन मजेस्टिक गोल्ड/ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल है। कलर के अलावा इनमें नया ग्राफिक्स भी दिया गया है।

By Abhishek Dubey

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में जिक्सर SP और जिक्सर SF SP का न्यू 2018 एडिशन लॉन्च कर दिया है। सुजुकी जिक्सर SP की कीमत जहां 87,250 रुपए रखी गई है वहीं जिक्सर SF SP के लिए आपको 1 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे। दोनों ही कीमतें दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम के कीमत की है।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

सुजुकी जिक्सर 2018 SP एडिशन को दो नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें यूनिक ब्लैक और डुअल टोन मजेस्टिक गोल्ड/ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल है। कलर के अलावा इनमें नया ग्राफिक्स भी दिया गया है। वहीं इसके SP एंबेलम को भी अपडेट किया गया है।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

सुजुकी जिक्सर 2018 SP एडिशन के दोनों ही वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इसके साथ ही SF SP मॉडल में विशेष तौर पर फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है वहीं जिक्सर SP को स्टैंडर्ड कार्ब्यूरेटर ही मिलेगा।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

ऊपर दिए गए इन कॉस्मेटिक बदलावों और एडिशनल ABS सिस्टम के अलावा दोनों बाइक में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुजुकी जिक्सर 2018 SP एडिशन में वही पुराना 155 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

सुजुकी जिक्सर 2018 SP एडिशन में लगा 155 सीसी का सिंगल-सिलिंडर अधिकतम 14.6bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5-स्पीड गिरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। साथ ही इस बाइक में सुजुकी का इको परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी भी एड किया गया है।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

ABS के अलावा बाइक में सुरक्षा के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। सस्पेंशन के लिए सुजुकी जिक्सर 2018 SP एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्शॉर्बर दिया गया है।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

सुजुकी जिक्सर 2018 SP एडिशन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, स्पोर्टी ट्वीन-पोर्ट एग्जॉस्ट और LED टेल लाइट्स लगाए गए हैं।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

भारत में 2018 जिक्सर के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से बजाज पल्सर NS160, होंडा CB हॉर्नेट 160R और टीवीएस अपाचे RTR 4V से होगा। वहीं इसके फुली-फेयर्ड SF मॉडल का मुकाबला यामहा फेजर v2.0 से होगा।

सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP भारत में लॉन्च - जानें कीमत

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Suzuki Gixxer SP And Gixxer SF SP Launched In India; Prices Start At Rs 87,250. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 10, 2018, 11:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X