ISI हेलमेट्स के लिए नए नियम

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने हेलमेट के लिए नए मानक तय किये हैं। नए नियमों के मुताबिक अगले साल से टू-व्हीलर हेलमेट्स और भी हल्के हो जाएंगे। हेलमेट के इन नए नियमों को असुरक्षित और ISI स्टैंडर्ड पर खरे न उतरने वाले हेलमेट्स से लड़ने के लिए बनाया गया है। बता दें कि ISI स्टैंडर्ड पर खरे न उतरने वाले हेलमेट बेचना कानूनन जूर्म भी है।

ISI हेलमेट्स के लिए नए नियम

वर्तमान नियमों के मुताबिक हेलमेट का स्टैंडर्ड वजन 1.5 किलोग्राम सेट किया गया है। लेकिन नए नियमों के मुताबिक अगले साल से हेलमेट 1.2 किलोग्राम के होंगे। ये नए नियम 15 जनवरी 2019 से भारत में लागू हो जाएंगे। इस नए नियम के मुताबिक हेलमेट्स में वायूसंचार के लिए छिद्र या होल देना भी जरूरी होगा, क्योंकि बहुत से लोग सांस फुलने की शिकायत के कारण हेलमेट पहनने से मना कर देते हैं।

ISI हेलमेट्स के लिए नए नियम

ISI हेलमेट मैन्यूफैक्चरर असोसिएशन के प्रेसिडेंट राजीव कपूर ने कहा कि "नए नियमों के मुताबिक सड़क एक्सीडेंट में मारे जा रहे लोगों की इससे सुरक्षा होगी, साथ ही रोड-साइड हेलमेट्स से भी सुरक्षा होगी। "

ISI हेलमेट्स के लिए नए नियम

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के अन्य अधिकारी ने कहा कि "हेलमेट के नए नियम खोपड़ी और चेहरे दोनों की रक्षा करेगी। यही कारण है कि हमने वियतनाम और थाईलैंड में किए गए टोपी जैसी हेलमेट के लिए कोई मानक नहीं दिया है।"

ISI हेलमेट्स के लिए नए नियम

बता दें कि DOT, ECE और SNELL जैसी बड़ी विदेशी कंपनियां मार्केट में पहले से से ही बढ़ियां स्टैंडर्ड हेलमेट बेच रही हैं। कई कंपनियों का होलमेट तो एक किलोग्राम से भी कम होता है लेकिन ये काफी महंगे होते हैं। इन प्रीमियम हेलमेट्स को कार्बन फाइबर या अन्य सामग्री से बनाया जाता है। नए नियमों से भारत में ये कंपनियां शायद अब कुछ सस्ते हेलमेट्स भी लॉन्च करें।

ISI हेलमेट्स के लिए नए नियम

सड़क में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर वालों की मौत मात्र एक्सीडेंट के दौरान लो-क्वालिटी हेलमेट या हेलमेट न पहनने की वजह से होती है। कई लोग हेलमेट इसलिए नहीं पहनते की वो उन्हें भारी लगते हैं। कई लोग सांस फुलने की शिकायत कर हेलमेट पहनने से मना कर देते हैं। इन सब समस्याओं का ध्यान रखते हुए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने नए नियम बनाए हैं जो कि अहले वर्ष जनवरी 2019 से लागू हो जाएंगे।

ISI हेलमेट्स के लिए नए नियम

इसे भी पढ़ें....

  1. सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो
  2. एक्सीडेंट के बाद एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की BMW कार का चेहरा बिगड़ा
  3. ट्रक का टायर उड़कर गिरा कार पर - फिर देखिये क्या हुआ

Most Read Articles

Hindi
English summary
New ISI Helmet Standards Introduced In India — Helmets To Become Lighter From January 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X