TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च
हीरो इलेक्ट्रिक भारत में जल्द ही अपनी नई स्कूटर लॉन्च करने के मूड में है। इसे AXLHE-20 नाम दिया जाएगा। AXLHE-20 को एक परफॉरमेंस स्कूटर के रूप में बनाया गया है। इसकी रफ्तार आम स्कूटर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा होगी।
यह भी पढ़ें..
दरअसल आम स्कूटर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की स्पीड काफी कम होती है। इनकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी कम होती है। इसी लो परफॉर्मेंस के चलते लोग इन बाइक्स को लेने से कतराते हैं।
हीरो AXLHE-20 को कंपनी बड़ी तैयारी से लॉन्च करने जा रही है। इसे हाई स्पीड सिरिज के टॉप-ऑफ-द-लाइन में रखा जाएगा।
फिलहाल हीरो के हाई स्पीड सिरिज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद है: Nyx, फैंटम और फैंटम 72V. लेकिन नई स्कूटर AXLHE-20 इन सबसे महंगी होगी। इन स्कूटर्स के मुकाबले इसमें अधिक फीचर्स भी दिए जाएंगे।
पावर की बात करें तो इसमें 4kw मोटर (8 बीएचपी) दिया जाएगा जो कि 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप-स्पीड तक जा सकता है। अनुमान है कि एक चार्ज में ये 110 किलोमीटर तक जा सकती है।
फीचर्स की बात करें तो इस ई-स्कूटर में ब्लूटूथ के द्वारा मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी। इसमें स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा, जिसको मोबाइल एप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।
बता दें कि AXLHE-20 का पहला लुक इसी साल सामने आया था, लेकिन यह कैमोफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी थी। कंपनी ने इसके रिसर्च पर काफी काम किया है इसलिए हम इस स्कूटर में काफी कुछ नया देख सकते हैं।