हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि AXLHE-20 का पहला लुक इसी साल सामने आया था, लेकिन इस पर कैमोफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी थी। कंपनी ने इसके रिसर्च पर काफी काम किया है इसलिए हम इस स्कूटर में काफी कुछ नया देख सकते हैं।

By Abhishek Dubey

हीरो इलेक्ट्रिक भारत में जल्द ही अपनी नई स्कूटर लॉन्च करने के मूड में है। इसे AXLHE-20 नाम दिया जाएगा। AXLHE-20 को एक परफॉरमेंस स्कूटर के रूप में बनाया गया है। इसकी रफ्तार आम स्कूटर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा होगी।

हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें..

  • लॉन्च हुई 2018 सुपर स्प्लेंडर 125
  • अप्रीलिया SR 125: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
  • हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

    दरअसल आम स्कूटर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की स्पीड काफी कम होती है। इनकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी कम होती है। इसी लो परफॉर्मेंस के चलते लोग इन बाइक्स को लेने से कतराते हैं।

    हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

    हीरो AXLHE-20 को कंपनी बड़ी तैयारी से लॉन्च करने जा रही है। इसे हाई स्पीड सिरिज के टॉप-ऑफ-द-लाइन में रखा जाएगा।

    हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

    फिलहाल हीरो के हाई स्पीड सिरिज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद है: Nyx, फैंटम और फैंटम 72V. लेकिन नई स्कूटर AXLHE-20 इन सबसे महंगी होगी। इन स्कूटर्स के मुकाबले इसमें अधिक फीचर्स भी दिए जाएंगे।

    हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

    पावर की बात करें तो इसमें 4kw मोटर (8 बीएचपी) दिया जाएगा जो कि 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप-स्पीड तक जा सकता है। अनुमान है कि एक चार्ज में ये 110 किलोमीटर तक जा सकती है।

    हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

    फीचर्स की बात करें तो इस ई-स्कूटर में ब्लूटूथ के द्वारा मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी। इसमें स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा, जिसको मोबाइल एप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।

    हीरो की हाई स्पीड ई-स्कूटर AXLHE-20 जल्द होगी लॉन्च

    बता दें कि AXLHE-20 का पहला लुक इसी साल सामने आया था, लेकिन यह कैमोफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी थी। कंपनी ने इसके रिसर्च पर काफी काम किया है इसलिए हम इस स्कूटर में काफी कुछ नया देख सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Electric To Launch A New High-Speed Scooter: The AXLHE-20. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X