TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
2018 हीरो डुएट 125 भारत में जल्द होगा लॉन्च
हीरो मोटकॉर्प भारत में टू-व्हीलर्स का सबसे बड़ा व्यापारी है और बाजार में इसकी कई मोटरसाइकिल बेस्ट सेलिंग भी रही हैं। ये कंपनी अब जल्द ही एक नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही। सोशल मीडिया पर कंपनी ने इसका खुलासा किया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर डाला है जिससे पता चलता है कि हीरो डुएट 125 को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
बता दें कि हीरो डुएट पहले से ही भारत में बिक रही है लेकिन वो 110 सीसी की थी। इसी वर्ष हुए ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी ने इसका नया 125 सीसी वर्जन पेश किया था। इस न्यू 2018 होरो डुएट में कंपनी ने कई नए और प्रीमियम फीचर्स दिये हैं। इसपर क्रोम गार्निशिंग भी की गई है जिससे स्कूटर और भी प्रीमियम लगती है।
2018 हीरो डुएट 125 में एनालॉग स्पीडोमीटर, डिस्प्ले ओडोमीटर के साथ डिजिटल स्क्रीन, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे कई नए फीचर्स देखनो को मिलेंगे। कीमत की बात करें तो इसे 58 हजार रुपए एक्स शोरूम के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
हीरो डुएट 125 को विशेष तौर पर युवा राइडर को टार्गेट करने के लिए बनाया गया है। क्योंकि आजकल के युवा दमदार बाइक चाहते हैं इसलिए इसे 110 सीसी से 125 सीसी किया गया है। हीरो डुएट 125 का वजन 113 किलोग्राम है और ये 130 किलोग्राम आसानी से उठा सकती है।
हीरो डुएट 125 में 124.6 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 8.7 बीएचपी की पावर और 10.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को वेरियोमैटिक ड्राइव सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ लैस किया गया है। इसके साथ ही इस स्कूटर में हीरो का i3S idle स्टार्ट / स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलता है।
हीरो डुएट 125 के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1,830 मिलीमीटर, चौड़ाई 726 मिलीमीटर और 1,155 मिलीमीटर है। वहीं हीरो डुएट 125 में 1,245 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है जो कि एक स्कूटर के हिसाब से शानदार है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर का है।
हीरो डुएट 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया गया है।
हीरो डुएट 125 में आगे और पीछे 90/100-10 के ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। ट्यूबलेस टायर देना आज-कल आम हो गया है। लगभग सभी टू-व्हीलर आजकल ट्यूबलेस टायर के साथ आ रहे हैं। ट्यूबलेस टायर के अपने कई फायदे हैं। ये जल्दी पंक्चर नहीं होते हैं और होते भी हैं तो हवा भर के एमरजेंसी में स्लो-स्पीड पर इन्हें चलाया जा सकता है। साथ ही ये हल्के होते हैं जिससे गाड़ी का ओवरऑल वेट कम होता है।
हीरो डुएट 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED टेल लैंप, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप, अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट लाइट और बॉडी-कलर्ड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिये गये हैं। साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट लगाया गया है।
हीरो डुएट 125 के भारत में प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो एक बार लॉन्च हो जाने के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से टीवीएस NTorq 125, अप्रीलिया SR 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से होगा।
इसे भी पढ़ें...