Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

By Abhishek Dubey

महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय बाइक Mojo XT300 को नए कलर्स ऑप्शन के साथ उतारा है। महिंद्रा Mojo XT300 एक पॉपुलर टू-व्हीलर है और कंपनी ने अब इसमें डुअल-टोन आसमानी नीला/वाइट के कॉम्बीनेशन का विकल्प दिया है। हालांकि Mojo XT300 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे 1.79 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर ही बेचा जा रहा है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

इस नए डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ ही Mojo XT300 के टॉप वेरिएंट में वॉलकेनो रेड/सिल्वर डुअल टोन का भी विकल्प दिया गया है। कंपनी की वेबसाइड के अनुसार महिंद्रा Mojo XT300 को अब सिंगल कलर वेरिएंट में नहीं बेचा जाएगा।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

मैकेनिकली भी Mojo XT300 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 295 सीसी, लिक्विड-कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 26 बीएचपी की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

सस्पेंशन के तौर पर बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए अगले पहिए में 320 मिमी और पिछले में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

महिंद्रा मोजो के फ्रंट में Pirelli Diablo Rosso II tyres 110/17 और रियर में 150/60 के टायर दिए गए हैं। या काफी शानदार टायर होते हैं तथा सड़क पर इनकी ब्रेक जबरजस्त होती है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

फीचर्स के तौर पर महिंद्रा मोजो XT300 में ट्विन पॉड हेडलैंप, ट्विन एग्जॉस्ट, सेमी-डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 21-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि एक टू-व्हीलर के लिए पर्याप्त है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

बता दें कि महिंद्रा ने इसी साल मोजो का लोवर वेरिएंट UT300 भी उतारा है। लेकिन इसमें XT वेरिएंट के मुकालबले कई फीचर्स की कमी खलती है। हालांकि दोनों में एक ही इंजन लगाया गया है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

कीमत की बात करें तो महिंद्रा मोजो UT300 को 1.49 लाख रुपए एक्स शोरुम (दिल्ली) पर बेचा जा रहा है जो कि मोजो XT300 से 30 हजार रुपए कम है। ये बाइक सिंगल-टोन कलर में आती है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

भारत में मोजो XT300 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला KTM Duke 390, टीवीएस अपाचे RR 310 और होंडा CBR250R से है।

Mahindra Mojo XT300 अब नए कलर्स में - देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Mojo XT300 Receives New Colour Options — Prices Remain Unchanged. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X