TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
कावासाकी Z900RS क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकलि ब्लैक कलर में लॉन्च - देखें तस्वीरें
इंडिया कावासाकी मोटर्स ने अपनी क्लासिक और रेट्रो मोटरसाइकिल Z900RS को नए कलर में लॉन्च किया है। कावासाकी Z900RS को ब्लैक कलर में उतारा है, जिसकी कीमत 15.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि इसी वर्ष फरवरी 2018 में इसका कैंडी टोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया था।
कावासाकी Z900RS, कावासाकी Z900 पर आधारित है पर इसका लुक 1970 की प्रतिष्ठित कावासाकी Z1 से प्रेरित है। ब्लैक कलर के लॉन्च के साथ ही यह बाइक अब तीन कलर में उपलब्ध होगी। ब्लैक के अलावा भारत में यह मोटरसाइकिल दो अन्य कलर कैंडी टोन ऑरेंज और कैंडी टोन ब्राउन में भी उपलब्ध होगी।
कावासाकी इंडिया के प्रबंध निदेशक, Yutaka Yamashita ने कहा, "Z900RS को हमेशा अभिजात वर्ग समूहों द्वारा खरीदा जाता है और अपनी प्रीमियम गुणवत्ता के लिए इसे बहुत सारी प्रशंसा मिली है। विभिन्न स्रोतों के माध्यम से सकारात्मक प्रतिक्रिया ने हमें Z900RS को काले रंग में लाने के लिए प्रेरित किया। "
कावासाकी Z900RS में Z900 वाला 948cc, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन गया है जो 8,500rpm पर 109.48bhp की पावर (125bhp से घटाकर 111bhp) और 6,500rpm पर 98.5Nm का टार्क जनरेट करती है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें फोर-इनटू-वन एग्जॉस्ट दिया है जिससे बाइक चलाने की आवाज बेहतर हुई है।
कावासाकी Z900RS के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 41mm का इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक दिए गए हैं। Z900RS में एबीएस सपोर्टेड 300mm ट्विन डिस्क फ्रंट और 250mm डिस्क रियर में दिए गए हैं।
एलीगेंट डिज़ाइन के साथ कावासाकी Z900RS में डिजिटल स्क्रीन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइटिंग दिए गए हैं। इस डिजिटल स्क्रीन में गियर पॉजिशन, फ्यूल खपत और टेम्परेचर जैसे अनेक फीचर्स दीखते हैं। इस बाइक में 17-लीटर कि क्षमता वाला शार्प फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसे भी पढ़ें...