2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

दुनिया में अपनी स्पीड और स्टाइल के लिए जानी-जाने वाली मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक 2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू कर दी है। | 2018 Kawasaki NInja ZX-1

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी स्पीड और स्टाइल के लिए जानी-जाने वाली मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक 2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू कर दी है। आप देश के किसी भी कावासाकी डीलरशीप पर 3 लाख रुपए जमा करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान है कि अगले महिने इसे लॉन्च किया जा सकता है। 2018 कावासाकी निंजा ZX-10R भारत में काफी पॉपुलर है और इसके फैन्स इसके लिए तीन लाख रुपए एडवांस देकर भी इसकी बुकिंग कराने से पीछे नहीं हटते।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

पहले भारत में कावासाकी निंजा ZX-10R को इंपोर्ट करके बेचा जाता था लेकिन अब इसका निर्माण कंपनी के पूणे स्थित चाकण प्लांट में किया जाएगा। हालांकि पुरा निर्माण यहां नहीं किया जाएगा। कंपनी जापान से इसके पार्ट्स मंगवाकर भारत में इसे असेंबल और करके बेचेगी।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

कावासाकी निंजा ZX-10R को भारत में बनाए जाने के कारण इसकी कीमत में भी थोड़ा फर्क पड़ेगा। मतलब इतना तो तय है कि पहले के मुकाबले इसको कम कीमत पर बेचा जाएगा। अनुमान है कि इसे 18 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

कावासाकी निंजा ZX-10R में 998 सीसी का लिक्विड-कुल्ड इनलाइन इंजन लगाया गया है जो कि194 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

बाइक के फ्रंट में 120/70 ZR17 और रियर में 190/55 ZR17 के टायर लगाए गए हैं। ये टायर इतने शानदार हैं कि रोड के किसी कॉर्नर पर अपना ग्रिप नहीं छोड़ते हैं। ब्रेकिंग के लिए कावासाकी निंजा ZX-10R के अगले पहिये में 330 मिलीमीटर का ब्रेंबो सेमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक लगाया गया है। साथ ही इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक भी लगाया गया है।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

कावासाकी निंजा ZX-10R में ब्रेकिंग एक्सपीरियंस को और भी खास बनाने लिए इसमें कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS) लगाया गया है। इससे आप बाइक को तेज रफ्तार में भी कंट्रोल कर सकते हैं।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

भारत में कावासाकी निंजा ZX-10R के प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो लॉन्च हो जान के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW S1000RR, यामहा YZF-R1 और होंडा CBR1000RR से होगा।

2018 कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू - अगले महिने हो सकती है लॉन्च

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Kawasaki NInja ZX-10R Bookings Open: India-Launch To Happen Soon. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 12, 2018, 19:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X