संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

By Abhishek Dubey

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त उर्फ संजू बाबा उर्फ मुन्ना भाई जैसे कितने ही नामों से जाने जाते हैं। ये नाम जितना पॉपुलर है उतना ही विवादित भी। बॉलीवुड में संजय दत्त को दिलखुश मिजाज और बड़े दिल वाला माना जाता है। लेकिन वो एक और चीज के लिए मशहूर है जिनके बारे में आप शायद थोड़ा कम जानते हों वो है कार और बाइक्स के लिए उनका शौक। इसके अलावा उन्हें महंगी घड़ीयों का भी काफी शौक है लेकिन आज यहां हम उनके लग्जरी और महंगी कार और बाइक्स की चर्चा करेंगे। तो आइये जानते हैं संजू बाबा के कुछ अहम गाड़ियों के बारे में।

संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

1. BMW 7-Series

संजय दत्त की सबसे नई कार है BMW 7-Series. लोगों का कहना है कि ये कार उन्होंने अपने बच्चों के लिए गिफ्ट ली है। BMW 7-Series कंपनी की एक फ्लैगशीप और लग्जरी सिडैन कार है।

संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

यह भी पढ़ें..

  • रेंज रोवर स्पोर्ट की टेस्ट ड्राइव लेती दिखीं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित - देखें विडियो
  • जैकलीन के संग रॉयल एनफील्ड पर निकली सलमान की सवारी - देखें वीडियो
  • देखिये महेंद्रा सिंह धोनी की इन लग्जरी कारों और बाइक्स का ज़खीरा
  • मुंबई की सड़कों पर BMW i8 दौड़ाते नजर आए सचिन तेंदुलकर - देखें विडियो
  • संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    संजय ने 7-Series का कौन सा वैरिएंट खरीदा है ये निश्चित नहीं है लेकिन इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्प मौजूद हैं। इसका पेट्रोल इंजन एक 3.0 लीटर V6 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जो अधिकतम 320 बीएचपी पावर और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसका एक और ज्यादा पावरफुल 4.4 लीटर इंजन भी है जो 450 बीएचपी पावर और 650 एनएम का आउटपुट देता है। वहीँ डीजल इंजन 3.0 लीटर यूनिट है जो 265 बीएचपी पावर और 620 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    2. फरारी 599 GTB

    संजय दत्त के पास लाल कलर की एक फरारी 599 GTB भी है। संजय को ये फरारी चलाते हुए कई बार स्पॉट किया गया है। इस फरारी 599 GTB में 6.0 लीटर V12 नैचुरली एस्पीरेटेड इंजन है जो अधिकतम 612 बीएचपी और 608 एनएम का आउटपुट देता है।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    3. ऑडी Q7

    संजय दत्त के पास ऑडी Q7 का टॉप वेरिएंट है और वे इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयोग करते हैं। ये कार उनके लिए काफी खास है क्योंकि ये उन्हें उनकी वाइफ ने बर्थडे गिफ्ट दिया था।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    संजय दत्त के पास जो ऑडी Q7 है उसमें 3.0 लीटर V6 इंजन लगा है जो कि अधिकतम 245 बीएचपी पावर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में इस कार को मात्र 7.1 सेकंड का समय लगता है।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    5. ऑडी R8

    संजय दत्त के पास ऑडी की और एक कार R8 भी है, जिसे संजय अक्सर इस्तेमाल किया करते थे। हालांकि अब लगता है या तो संजय ने उसे बेच दिया या फिर उसे गैरेज में रखा है, क्योंकि काफी समय से संजय इसे चलाते दिखे नहीं। इस कार में 4.2 लीटर V8, 32-वाल्व इंजन लगा है जो अधिकतम 420 बीएचपी पावर पैदा करता है।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    6. रोल्स रॉयस घोस्ट

    संजय दत्त की सबसे स्पेशल कार है रोल्स रॉयस घोस्ट। ये कार उन्होंने अपनी पत्नि को गिफ्ट की थी। इस कार को संजय ने तब लिया था जब वो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। ये सबसे सस्ती रोल्स रॉयस कार है लेकिन फिर भी इसकी कीमत 2.5 करोड़ से ज्यादा है।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    रोल्स रॉयस घोस्ट में 6.6 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 560 बीएचपी और 780 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 8 स्पीड ZF ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    7. Ducati Multistrada

    कार के अलावा संजय दत्त के पास कई महंगी बाइक्स भी है जिसमें Ducati Multistrada काफी अहम है, क्योंकि ये बाइक उन्हें बॉलिवुड के किंग शाहरूख खान ने गिफ्ट की थी। मालूम हो कि संजय ने शाहरूख की मूवि रावन में एक छोटा सा रोल अदा किया था जिसके पैसे लेने से संजू बाबा ने इनकार कर दिया। तब शाहरूख ने इसके बदले उन्हें एक Ducati Multistrada बाइक गिफ्ट कर दी।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    Ducati Multistrada में 1,200 सीसी वी-ट्वीन इंजन लगा है जो अधिकतम 157.8 बीएचपी और 136 एनएम का आउटपुट देता है। Multistrada में सबसे खास बात है की ऑफ-रोड में भी इसकी परफॉरमेंस जबरदस्त है।

    संजय दत्त की महंगी और लग्जरी कारें और बाइक्स - हार्ले डेविडसन से रोल्स रॉयस घोस्ट तक

    8. हार्ले-डेविडसन फैटबॉय

    हार्ले डेविडसन बॉलीवुड के कई सितारों के पास है, जिनमें संजय दत्त भी शामिल हैं। हालांकि लंबे समय से संजय दत्त को इस बाइक को चलाते नहीं देखा गया है पर अपनी जवानी के दिनों में संजू बाबा इसी को दौड़ाते थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sanjay Dutt & his cars & motorcycles: From Harley Davidson Fatboy to Rolls Royce Ghost. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 5, 2018, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X