इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सभी मॉडल्स के दाम 3 लाख रुपये तक किये कम - देखें नई प्राइस लिस्ट

By Abhishek Dubey

इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सभी मॉडल्स के दाम 3 लाख रुपये तक घटाने का निर्णय लिया है। इंडियन मोटरसाइकल अपने सभी मॉडल्स को अमेरिका से इंपोर्ट करती है। बता दें की कीमतों में कटौती सरकार के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें इंपोर्टेड मोटरसाइकल्स पर कस्टम ड्यूटी (मौजूदा 75% से 50% ) घटाई गई है, ऐसे में इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सभी मॉडल्स के दाम 3 लाख रुपये तक किये कम - देखें नई प्राइस लिस्ट

इंडियन मोटरसाइकल्स भारत में सिर्फ क्रूजर मोटरसाइकल्स बेचती हैं, जिनमें इंडियन स्काउट सिक्स्टी से लेकर इंडियन रोडमास्टर जैसी बेहतरीन और प्रीमियम बाइक्स शामिल है। इन सभी बाइक्स का प्रोडक्शन अमेरिका में किया जाता है और फिर इसे इंडिया में इंपोर्ट कर बेचा जाता है। बता दें कि कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतें सिर्फ भारत में ही कम की हैं। आइये जानते हैं सभी मॉडल्स के नए दाम।

Models Ex-Showroom Price
Indian Scout Sixty Rs 10.99 Lakh
Indian Scout Rs 12.69 Lakh
Indian Scout Bobber Rs 11.99 Lakh
Indian Chief Dark Horse Rs 18.81 Lakh
Indian Chief Classic Rs 21.29 Lakh
Indian Chief Vintage Rs 25.32 Lakh
Indian Chief Springfield Rs 33.50 Lakh
Indian Chieftain Rs 32.01 Lakh
Indian Roadmaster Rs 39 Lakh
इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सभी मॉडल्स के दाम 3 लाख रुपये तक किये कम - देखें नई प्राइस लिस्ट

इंडियन मोटरसाइकिल के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंट्री हेड पंकज दुबे ने कहा कि "हमें खुशी है कि भारत सरकार ने इम्पोर्टेड बाइक्स पर कस्टम ड्यूटी 75% से घटाकर 50% कर दिया है। नई आकर्षक कीमत हमारे ग्राहकों को इंडियन मोटरसाइकिल खरीदने के मदद करेगी और ज्यादा लोग इंडियन मोटरसाइकिल परिवार का हिस्सा बनेगें।"

इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सभी मॉडल्स के दाम 3 लाख रुपये तक किये कम - देखें नई प्राइस लिस्ट

सरकार के कस्टम ड्यूटी कम करने के निर्णय के बाद से ही हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसी कंपनियों ने भी अपने कुछ मोटरसाइकिल की कीमतों में कटौती की है। इंडियन मोटरसाइकिल की रेंज 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। जबकि कंपनी की सबसे महंगी बाइक रोडमास्टर है।

इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सभी मॉडल्स के दाम 3 लाख रुपये तक किये कम - देखें नई प्राइस लिस्ट

हालाकि डुकाटी के ज्यादातर बाइक्स थाईलैंड से इंपोर्ट किये जाते हैं और थाईलैंड के साथ भारत सरकार का फ्री ट्रेड अग्रीमेंट है और उनपर कस्टम ड्यूटी नहीं लगती इसलिए डुकाटी के ज्यादातर बाइक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सभी मॉडल्स के दाम 3 लाख रुपये तक किये कम - देखें नई प्राइस लिस्ट

बीएमडब्ल्यू ने भी अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमतें घटाई हैं, इनमें ज्यादातर वो बाइक्स शामिल हैं जो जर्मनी से इंपोर्ट की जाती हैं। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ज्यादातर बाइक्स को इंडिया में ही असेम्बल किया जाता है इसलिए इसकी कीमतों में शायद बढ़ोतरी देखने को मिले।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Motorcycle Prices Slashed By Up To Rs 3 Lakh — Here’s The Revised Price List. Read full news in Hindi.
Story first published: Thursday, March 8, 2018, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X