एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

By Abhishek Dubey

दुनिया में अपनी महंगी मोटरसाइकिल्स के लिए जानी-जाने वाली अमेरिकन कंपनी हार्ले-डेविडसन एशिया में अब कम पावर वाली मोटरसाइकिल उतारने की तैयारी कर रहा। इस अनाउंसमेंट के साथ ऑटो जगत में खलबली मच चुकी है, क्योंकि हर किसी की इच्छा होती है कि वो हार्ले-डेविडसन की बाइक खरीदे। लेकिन महंगी होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते। पर अब जब हार्ले ने ऐलान किया है कि वो 250cc - 500cc की बाइक्स उतारने का प्लान बना रही है, तो निश्चित ही इसकी कीमत कम होगी और मिडल क्लास इसे खरीद सकेगा।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

हार्ले-डेविडसन एशिया में किसी टू-व्हीलर कंपनी से पार्टनरशिप के तहत अपनी 250cc - 500cc की बाइक्स बनाएगा। गौरतलब है कि अन्य कई कंपनियां जैसे बजाज और केटीएम या टीवीएस और बीएमडब्ल्यू मोटराड ईत्यादि एशिया या भारत में मिलकर बाइक्स बनाती हैं। हालांकि हार्ले-डेविडसन किससे पार्टनरशीप करने जा रही है इसकी कोई जानकारी नहीं है।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

अगले वर्ष अगस्त में कंपनी अपनी लाइववायर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में हार्ले-डेविडसनके सीईओ, मैट ने कहा था कि हम कंपनी की कई स्ट्रैटेजी बदलने जा रहे हैं। हम इसमें कई नए चीजों को शामिल करेंगे।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

संभव है कि आनेवाले दिनों में कंपनी अपना प्रोडक्शन सेंटर यूनाइटेड स्टेट से हटाकर किसी अन्य देश में शिफ्ट कर दें, क्योंकि यूरोपियन यूनियन में टैरिफ बढ़ जाने के कारण यूएस से वहां बाइक एक्सपोर्ट करने में काफी खर्चा आ रहा है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपना मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर यूरोपियन कंट्री में खोल सकती है।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

अपने विस्तार करने के लिए हार्ले-डेविडसन आनेवाले चार सालों में बड़ा निवेश करने जा रही है। आनेवाले समय में कंपनी इसके लिए 825 मिलियन डॉलर अर्थात 5,660 करोड़ का निवेश करने वाली है।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

हार्ले-डेविडसन का सबसे बड़ा बिजनेस अमेरिकी और यूरोपिय मार्केट में फैला है। एशियन मार्केट में भी उसके बहुत चाहने वाले हैं लेकिन महंगी कीमत की वजह से ये बेहद ही अमीर लोगों तक सीमीत हैं। इसलिए मास पब्लिक को टार्गेट करने के लिए कंपनी अब 250 से 500 सीसी की मोटरसाइकिल्स उतारने की तैयारी में है।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

इन सबके अलावा हार्ले-डेविडसन अपने ऑनलाइन बिजनेज पर भी काम कर रहा। अर्थात वो अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचना भी शुरू करना चाहता है। इसके लिए वो अपनी वेबसाइट www.harley-davidson.com को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। साथ ही उसने ग्लोबल ई-कॉमर्स ब्रैंड से भी बात-चीत कर रहा है।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

आनेवाले समय में संभव है कि आप ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे की अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन स्टोर से भी हार्ले-डेविडसन की मोटरसाइकिल या उसके पार्ट खरीद सकें। बता दें कि हार्ले ही नहीं अब लगभग हर कंपनियां इस ओर आगे बढ़ रही हैं। अभी हाल ही में रायल एनफील्ड ने अपनी लिमिटेड एडिशन बाइक क्लासिक 500 पेगासस को भारत में ऑनलाइन ही बेचा था। चुंकी पेगासस एक लिमिटेड एडिशन बाइक थी, भारत में उसके सिर्फ 250 यूनिट को ही बिक्री के लिए रखी गया था। पेगासस की ऑनलाइन सेल काफी सफल रही और लॉन्च के महज 3 मिनट में ही उसकी सभी मोटरसाइकिल बिक गईं।

एशियन मार्केट के लिए 250cc – 500cc की मोटरसाइकिल उतारेगी हार्ले-डेविडसन

इसे भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley-Davidson To Introduce 250cc - 500cc Motorcycles For Asia - Harleys For The Masses? Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 31, 2018, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X