आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

आखिर भारतीय इतना हॉर्न क्यों बजाते हैं? कभी आपने इस बारे में सोचा है। आपने भले ही इस बारे में न सोचा हो, लेकिन ट्रैफिक में गाड़ियों के हॉर्न से आपका भी पाला पड़ा होगा।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

रोजाना मैं घर से ऑफिस जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करता हूं, लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ कि मुझे बस का सहारा लेना पड़ा और तब मुझे पता चला कि मैंने आज की सबसे बड़ी गलती की है।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

बस में बैठे हुए मैं ऑफिस की ओर जा रहा था। पूरे रास्ते मुझे कार और बाइक के हॉर्न सुनाई देते रहे, जिससे मेरे सिर में दर्द हो गया। यहां तक कि जब बस ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी तभी लोग हॉर्न बजाने से बाज नहीं आए। ऐसा लग रहा था कि कार या बाइक में उड़ने वाला गियर लगा कर वहां से चले जाएंगे।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर वाहन चालक इतना हॉर्न क्यों बजाते हैं। मैंने इस बारे में कई लोगों से बात की। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें हॉर्न बजाने की आदत हो गई है।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि रास्ते में पैदल चलने वाले लोगों को आगाह करने के लिए वह हॉर्न बजाते हैं। वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि अपनी बाइक या कार का प्रदर्शन करने के लिए हॉर्न बजाते हैं।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

हॉर्न बजाने को लेकर कई देशों में अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। ब्रिटेन में अनुचित कारण से हॉर्न बजाने पर 1,000 पाउंड का जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि हॉर्न बजाने की कौन सी स्थिति उचित और कौन सी अनुचित है, इसके बारे में कह पाना थोड़ा मुश्किल है।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

केंद्रीय मोटर वाहन नियम-119 के तहत कार या बाइक के हॉर्न की आवाज 93-112 डेसिबल से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। लेकिन कई वाहन चालक ऐसे भी है, जो गाड़ियों एयर हॉर्न और मल्टीटोन हॉर्न लगवा लेते हैं।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

इन हॉर्न की आवाज निर्धारित आवाज से कहीं ज्यादा होती है। जानकारों की माने तो हॉर्न ज्यादा इस्तेमाल करने का एक कारण भारत में लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों पालन न करना भी है।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

सड़कों पर पैदल चलने वाले लोग जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करने के बजाय सड़क को कहीं से भी पार करते हैं, यहां तक की तब भी जब सड़क पर वाहन चल रहे होते हैं। इस वजह से वाहन चालकों को हॉर्न बजाकर उन्हें सचेत करना पड़ता है।

आखिर भारतीय क्यों बजाते हैं इतना हॉर्न, जानिए इसकी वजह

ड्राइवस्पार्क के विचार

सड़कों पर बेवजह हॉर्न बजाने को लेकर कई देशों में कड़े नियम बनाए गए है, लेकिन भारत में इस समस्या को लेकर कोई उपाय नहीं किए गए हैं। सड़कों पर लोग मनमाने ढंग से हॉर्न बजाते है, जिससे भारी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण होता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Why do indians use more horn then other country people Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X