Tata Nexon 2018 FIFA World Cup Edision: रशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के कलर्स में

By Abhishek Dubey

2018 FIFA World Cup का आगाज हो गया है और घीरे-धीरे अब इसकी दीवानगी भी दिखनी शुरू हो चुकी है। यूरोपीय देशों में तो फुटबॉल को एक धर्म की तरह माना जाता है लेकिन भारत में भी इसके प्रशंसकों की कमी नहीं है। भारत में इसके सबसे ज्यादा फैन्स केरल में है। हाल ही में हमने आपको खबर दी थी कि कैसे वहां के लोगों ने अपने वाहनों को अपनी पसंदीदा टीम के रंग में रंग दिया है। अब केरल के ही मलयालम मोटर्स ने टाटा नेक्सन की तीन कारों को फीफा वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले तीन बड़े देशों के कलर थीम पर बनाया है।

Tata Nexon 2018 FIFA World Cup Edision: रशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के कलर्स में

टाटा मोटर्स पहले से ही फुटबॉल से जुड़ा हुआ है और अपनी कारों को प्रमोट करने के लिए फुटबॉल का उपयोग करता रहा है। 2016 में जब इसने टाटा टियागो लॉन्च किया था तो उसने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी। क्योंकि टाटा टियागो का ब्रैंड एंबेस्डर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को बनाया था।

Tata Nexon 2018 FIFA World Cup Edision: रशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के कलर्स में

केरल के मलयालम मोटर ने टाटा नेक्सन के तीन कारों को तीन देशों के कलर थीम पर बनाया है। इसमें से एक फीफा वर्ल्ड कप 2018 होस्ट करने वाले रूस की है, दुसरी अर्जेंटीना और तीसरा ब्राजील की है।

Tata Nexon 2018 FIFA World Cup Edision: रशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के कलर्स में

तीनों टाटा नेक्सन को इन तीनों देशों के नेशनल फुटबॉल टीम के कलर थीम पर बनाया गया है। साथ ही इन तीनों कार को और भी स्पोर्टी बनाने के लिए इस पर टीम से जुड़े प्लेयरों के स्टीकर्स और ग्राफीक्स लगाए गए हैं।

Tata Nexon 2018 FIFA World Cup Edision: रशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के कलर्स में

आप अगर चाहें तो अपनी किसी भी टाटा कार को अपनी पसंदीदी टीम के थीम पर बनवा सकते हैं। बता दें कि ये अस्थायी कपड़े या स्टीकर्स के होते हैं जो आपकी कार कवर्स पर लगाए जाते हैं। इसे आप बाद में निकलवा भी सकते हैं। तो अगर आप फुटबॉल के बहुत बड़े फैन्स हैं तो आप अपनी कार इस तरह से पेंट करवा सकते हैं।

Tata Nexon 2018 FIFA World Cup Edision: रशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के कलर्स में

ये पहली बार नहीं है जब टाटा नेक्सन का नाम किसी बड़े स्पोर्ट्स से जुड़ा है। हाल ही में हुए VIVO IPL 2018 में टाटा नेक्सन एक स्पॉन्सर्स था। उस दौरान भी देश के कई टाटा डीलर्स ने टाटा नेक्सन को कई आईपीएल टीम के थीम पर रंगा था और उसने भी खुब सुर्खियां बटोरी थी।

Tata Nexon 2018 FIFA World Cup Edision: रशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना के कलर्स में

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon in 2018 FIFA World Cup Russia, Brazil, Argentina colours. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X