जाम की मुसीबतों से अब मिलेगा छुटकारा, सुजुकी मोटर जल्द लाॅन्च करेगी फ्लाइंग कार

आपको अपने शहर के आसमान पर जल्द ही फ्लाइंग कार्स उड़ती नजर आने वाली हैं। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता सुजुकी मोटर फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी स्काईड्राइव (SkyDrive) के साझेदारी में एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार विकसित कर रही है। दोनों कंपनियां इस साझेदारी के तहत फ्लाइंग कार पर शोध, विकास, निर्माण और मार्केटिंग की जिम्मेदारी उठाएंगी। इस डील में कंपनियों ने भारतीय बाजार को मुख्य केंद्र चुना है।

जाम की मुसीबतों से अब मिलेगा छुटकारा, सुजुकी मोटर जल्द लाॅन्च करेगी फ्लाइंग कार

फ्लाइंग कार फर्म स्काईड्राइव की बात करें तो यह कंपनी वर्तमान में बैटरी से चलने वाली कॉम्पैक्ट दो-सीटर फ्लाइंग कार विकसित कर रही है। कार का अंतिम डिजाइन तैयार करने के बाद कंपनी कंपनी इस कार का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू करेगी। बता दें कि इस फ्लाइंग कार को 2025 में जापान के ओसाका शहर में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो में लॉन्च करने की योजना है।

जाम की मुसीबतों से अब मिलेगा छुटकारा, सुजुकी मोटर जल्द लाॅन्च करेगी फ्लाइंग कार

हाल ही में सुजुकी मोटर ने भारत में 1.37 बिलियन डॉलर के निवेश से इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी बनाने वाली फैक्टरी लगाने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजुकी मोटर ने भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन का केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है। कंपनी भविष्य में वैश्विक बाजार के साथ-साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग का आकलन कर रही है।

जाम की मुसीबतों से अब मिलेगा छुटकारा, सुजुकी मोटर जल्द लाॅन्च करेगी फ्लाइंग कार

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साल 2021 में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़कर तीनगुना हो गई। भारत सरकार ने 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत सरकार स्वच्छ ऊर्जा तकनीक, बैटरी स्टोरेज और हाइड्रोजन फ्यूल जैसे शून्य उत्सर्जन साधनों को बढ़ावा दे रही है।

जाम की मुसीबतों से अब मिलेगा छुटकारा, सुजुकी मोटर जल्द लाॅन्च करेगी फ्लाइंग कार

भारत को फ्लाइंग कार और टैक्सी के लिए केंद्र में रखते हुए, सुजुकी मोटर भविष्य में कई श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने का प्रयास कर सकती है। बता दें कि सुजुकी मोटर पहले ही दोपहिया और चारपहिया वाहन खंड में इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास शुरू कर चुकी है। वहीं अब कंपनी फ्लाइंग कार के क्षेत्र में उतरकर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रेणी का विस्तार करना चाहती है।

जाम की मुसीबतों से अब मिलेगा छुटकारा, सुजुकी मोटर जल्द लाॅन्च करेगी फ्लाइंग कार

एक रिपोर्ट में 2040 तक विश्व भर में एयर टैक्सी का बाजार 1,700 ट्रिलियन डॉलर तक होने का अनुमान लगाया गया है। दुनिया भर में दक्षिण कोरियाई सरकार की विकसित अर्बन एयर मोबिलिटी ईकोसिस्टम का उदहारण प्रस्तुत किया जा रहा है। यह एयर मोबिलिटी सिस्टम नई पीढ़ी की एडवांस तकनीक पर आधारित है जो भविष्य में सड़कों पर ट्रैफिक और दुर्घटनाओं को प्रभावी रूप से कम करने में सहायक होगी।

(नोट: तस्वीरें सांकेतिक हैं)

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki motor join hands with flying taxi firm skydrive details
Story first published: Wednesday, March 23, 2022, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X