कल से 1,19,000 वाहन होने लगेंगे जब्त, इस नंबर से शुरू होने वाले वाहनों की नहीं होगी खैर

क्या आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन भी खत्म हो गया है। यदि हां तो सतर्क हो जाइए! दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस उन कारों के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली है।

ऐसे में यदि जिनके 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। लेकिन वे सड़को पर वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन

पुलिस ने इसके लिए 6 टीमें बनाई हैं। ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान एक फरवरी से शुरू होगा। बता दें कि नोएडा के आरटीओ ऑफिस ने 1,19,000 से ज्यादा पेट्रोल और डीजल कारों को नोटिस भेजा है, जिनका रजिस्ट्रेशन पिछले साल रद्द कर दिया गया था।

इन कारों में 23 कारें डीएम ऑफिस, पुलिस हेडक्वॉर्टर, जिला अदालत, व्यापार कर आयुक्त, परिवार कल्याण विभाग और निगरानी चिकित्सा अधिकारी की भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए वाहन कबाड़ नीति (व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी) जारी की थी।

रजिस्ट्रेशन

सरकार की नीति को लेकर लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद ये नोटिस भेजे गए थे। बताया जा रहा है कि सबसे पहले UP16 Z नंबर से शुरू होने वाली 15 साल से ज्यादा पुरानी कारों पर शिकंजा कसा जाएगा। गौतम बुद्ध नगर में ऐसे 1.19 लाख वाहन होने की सूचना है।

प्रशासन ने दो महीने पहले इन वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजा था। हालांकि आरटीओ से एनओसी लेने के बाद मालिकों को इन वाहनों को दूसरे शहरों में ले जाने की इजाजत मिल चुकी है। एक फरवरी से प्रशासन टीमों का इस्तेमाल कर इन वाहनों को रिकवर किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Oida traffic police to seize 119000 pre owned cars from first february
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X