Lightning eMotors इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खरीदेगी हाई-रेंज बैटरी पैक, CATL से की साझेदारी

कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी निर्माता Lightning eMotors ने CATL के साथ दो साल करार किया है जिसके तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में CATL द्वारा निर्मित बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। यह एग्रीमेंट Lightning eMotors की इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की क्षमता और रफ्तार में इजाफा करेगा। कंपनी के अनुसार, CATL बैटरी पैक वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण मार्च 2022 से शुरू किया जाएगा।

Lightning eMotors

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में CATL एक प्रमुख बैटरी निर्माता है जो काफी समय से मध्यम और हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पैक का निर्माण कर रही है। CATL के नए बैटरी पैक Lightning eMotors के मध्यम और हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल किये जाएंगे।

इस एग्रीमेंट के तहत CATL बैटरी के वितरक Coulomb Solutions लइटिनिंग ई-मोटर्स को बैटरियों की सप्लाई करेंगे। लाइटनिंग मोटर्स इन बैटरियों को कई साइज और क्षमता के आधार पर मंगा रही है जिससे कंपनी जरूरत के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल करेगी।

Lightning eMotors के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, CATL बैटरी पैक दो पॉवर विकल्प, 30 kWh और 35 kWh में मंगाए जाएंगे। प्रत्येक बैटरी पैक की क्षमता 175 मेगावाट-ऑवर की होगी।

Lightning eMotors के सीईओ टीम रेसीर का कहना है कि इस साझेदारी के तहत CATL हमें एडवांस बैटरी पैक सिस्टम प्रदान करेगी जिससे हमें अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज को बढ़ाने में एक बड़ी मदद मिलेगी। आज बाजार में हाई रेंज कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग है। हम ग्राहकों की मांग के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज को बढ़ने में सक्षम होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lightning emotors partnered with catl for battery pack details
Story first published: Thursday, December 30, 2021, 14:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X