गूगल मैप में अब लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, बस यात्रा का समय पता चलेगा आये नए फीचर्स

हम हमेशा अनजान व नए जगहों पर जाने के लिए गूगल मैप की मदद लेते है। अक्सर ट्रैफिक से बचने के लिए गूगल मैप का ही सहारा लेते है। अब गूगल ने भारतीय लोगों की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स लाये है।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

गूगल मैप के पहले नए फीचर की बात करे तो बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गूगल मैप में नई सुविधा लायी गयी है। यह फीचर्स ट्रैफिक कंडीशन को ध्यान में रखते हुए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लगने वाले अनुमानित समय की जानकारी देगा।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

गूगल मैप का यह फीचर लाइव ट्रैफिक डेटा व पब्लिक बस के समयानुसार यात्रियों को यात्रा में लगने वाले समय की जानकारी देगा। यह सुविधा वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, मैसूर, कोयंबटूर तथा सूरत में लायी गयी है।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

इसके लिए यात्रियों को दोनों ही स्थानों की जानकारी देनी होगी और उसके बाद यातर के माध्यम का चुनाव करना होगा। गूगल का कहना है कि बस यात्रा में लगने वाले समय में ग्रीन व लाल रंग दिया जाएगा, जिसमें ग्रीन समय में चलने का संकेत होगा तथा लाल देरी से चलने का संकेत होगा।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

गूगल मैप में दूसरा नया फीचर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग का लाया गया है। हम अक्सर ट्रेन की लाइव लोकेशन व दो स्टेशन के बीच चलने वाले ट्रेन जानने के लिए कई तरह के एप्लिकेशन व वेबसाइट का उपयोग करते है लेकिन गूगल ने यह सब चीज एक ही जगह पर ला दिया है।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

गूगल मैप की मदद से अब लोग ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकेंगे तथा इसके माध्यम से किसी स्टेशन पर ट्रेन किस समय पर पहुँचने वाली है इसका आसानी से पता चल जाएगा। साथ ही दो स्टेशन के बेच चलने वाली ट्रैन की भी जानकारी प्राप्त किया जा सकेगा।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

इसके साथ ही अगर कोई ट्रेन लेट भी हो रही तो उसकी भी जानकारी गूगल मैप पर मिल जायेगी। इस तरह से कई जगह बार बार चेक करने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी व एक ही जगह पर सारी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

एक और नए फीचर के रूप में गूगल मैप में मिक्स मोड डायरेक्शन रिजल्ट लाया गया है। इस फीचर के माध्यम से दो स्थानों के बीच अलग अलग साधनों जिसे (पैदल व मेट्रो) से लगने वाले यात्रा के समय की जानकारी मिल जायेगी।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

बड़ी बात यह है कि इसमें ऑटो रिक्शा का विकल्प भी जोड़ दिया गया है जो किभारत में यात्रा का एक बड़ा साधन माना जाता है। शुरुआत में यह फीचर सिर्फ दिल्ली व बैंगलोर में उपलब्ध कराया जाएगा तथा उसके बाद अन्य शहरों में लाया जाएगा।

गूगल मैप लाइव ट्रेन ट्रैकिंग बस टाइम नए फीचर्स अपडेट

गूगल मैप पर लाये गई इन फीचर्स का उपयोग एंड्राइड मोबाइल में किया जा सकता है। यह फीचर दैनिक यात्रियों के लिए बहुत उपयोजनक साबित हो सकती है। आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि इसे लोगों की कैसी प्रतिक्रया मिल रही है।

Source: India Today

Most Read Articles

Hindi
English summary
Google Maps introduces live train tracking, bus travel estimates and more in India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 10, 2019, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X