इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तीन गुना बढ़ी, वित्तीय वर्ष 2022 में हुई 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। आंकड़ों को देखें तो, वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 4,29,217 यूनिट्स की हुई, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान यह बिक्री 1,34,821 यूनिट्स थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,68,300 यूनिट्स थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 17,802 यूनिट थी, जो वित्त वर्ष 2020-2021 में 4,984 यूनिट से तीन गुना अधिक थी।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुआ तीन गुना इजाफा, वित्तीय वर्ष 2022 में हुई 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

घरेलू ऑटो निर्मता टाटा मोटर्स ने 15,198 यूनिट की रिटेल और 85.37 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ इस खंड का नेतृत्व किया। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष 3,523 यूनिट की खुदरा बिक्री की। एमजी मोटर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष 2,045 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री और 11.49 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुआ तीन गुना इजाफा, वित्तीय वर्ष 2022 में हुई 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

पिछले वित्तीय वर्ष में महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया क्रमशः 156 और 128 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दोनों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम रही। FADA के आंकड़ों में कहा गया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई इंडिया ने 2020-21 के वित्तीय वर्ष में क्रमशः 94 और 184 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुआ तीन गुना इजाफा, वित्तीय वर्ष 2022 में हुई 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 2,31,338 यूनिट रही, जो वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची गई 41,046 यूनिट की तुलना में पांच गुना अधिक है। हीरो इलेक्ट्रिक ने 65,303 यूनिट की बिक्री के साथ घरेलू बाजार में 28.23 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करते हुए इस खंड का नेतृत्व किया।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुआ तीन गुना इजाफा, वित्तीय वर्ष 2022 में हुई 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक का स्थान रहा, जिसने पिछले वित्त वर्ष में 46,447 यूनिट की बिक्री की। 24,648 यूनिट्स की बिक्री के साथ एम्पीयर व्हीकल्स ने तीसरा स्थान हासिल किया। हीरो मोटोकॉर्प समर्थित एथर एनर्जी 2021-22 में 19,971 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुआ तीन गुना इजाफा, वित्तीय वर्ष 2022 में हुई 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

बेंगलुरू आधारित ओला इलेक्ट्रिक 14,371 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि टीवीएस मोटर कंपनी ने 9,458 यूनिट के पंजीकरण के साथ पिछले वित्त वर्ष में सातवां स्थान हासिल किया। फाडा ने कुल 1,605 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,397 से डेटा एकत्र किया। फाडा के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में कुल इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 1,77,874 यूनिट थी, जो पिछले वित्त वर्ष में 88,391 यूनिट से दो गुना अधिक थी।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुआ तीन गुना इजाफा, वित्तीय वर्ष 2022 में हुई 4.29 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

फाडा ने उल्लेख किया कि पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,203 यूनिट हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह सिर्फ 400 यूनिट थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric vehicle sales increased by three times in fy 2022 fada details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X