बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

By Abhishek Dubey

गर्मी का महिना चल रहा है। कड़ाके की धुप और गर्मी के साथ सड़कें भी तपने लगती है। चाहे सड़क कच्ची हो या पक्की उनपर ड्राइव करने से लोग कतराते हैं। इसके कई कारण है। इन सबमें एक बड़ा कारण ये भी है कि गर्मी के दिनों में टायर के फटने और पंचर होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस लेख में हम आपको इससे निपटने का उपाय बताएंगे।

बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

आपके टायर की सेहत इस पर भी निर्भर करती है कि आप टायर में कौन सी हवा भरवाते हैं। जी हां शायद आम लोगों को मालूम नहीं होगा लेकिन नार्मल हवा के साथ-साथ आप एक और हवा अपनी बाइक या कार के टायर में भरवा सकते हैं। इसे नाइट्रोजन एयर या गैस कहा जाता है। इसके कई फायदे हैं। आइये जानते हैं।

बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

इन्हें भी पढ़ें

  • कार की माइलेज बढ़ाने के कुछ आसान उपाय
  • कार या बाइक की माइलेज कैसे जांचे?
  • कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?
  • बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    सामान्य तौर पर टायरों में जिस गैस का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें 78 फीसदी तक नाइट्रोजन होती है और 21 फीसदी हिस्सा ऑक्सीजन का होता है, जबकि बाकी बचे हुए हिस्से में वाष्प व कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैस मौजूद होती है।

    बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    अब जिस तरह से गैस गर्म होने पर फैलती है और ठंड होने पर सिकुड़ती है, ठीक यही बात टायर में मौजूद हवा के साथ भी होती है। गर्मी में टायर पंचर होने व फटने की संभावना ज्यादा रहती है।

    बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    नॉर्मल हवा के साथ आर्द्रता अर्थात ह्यूमिडिटी जैसी समस्या रहती है, जिससे गाड़ी के टायर्स को नुकसान होने की पूरी संभावना रहती है साथ ही टायर्स के प्रेशर पर भी असर पड़ता है। इतना ही नहीं टायर में लगी रिम या एलाय व्हील पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

    बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    वहीं नाइट्रोजन एयर के इस्तेमाल से टायर में जो ऑक्सीजन मौजूद रहती है वो उसमें डाइल्यूट हो जाती है साथ ही साथ आक्सीजन में मौजूद पानी की मात्रा को भी खत्म कर देती है। इसका फायदा यह भी होता है की टायर के रिम को नुकसान नहीं पहुंचता।

    बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    नाइट्रोजन एयर कई तरह से फायदेमंद है। ये टायर की उम्र तो बढ़ाता ही है साथ ही इससे माइलेज भी बेहतर रहती है।

    बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    सेफ्टी के लिहाज से भी नाइट्रोजन एयर नार्मल एयर के मुकाबले बेहतर होता है। इससे टायर फटने से होनेवाले एक्सीडेंट ईत्यादि से कुछ हद तक बचा जा सकता है। साथ ही ये हैंडलिंग के लिहाज से भी सही मानी जाती है।

    बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    नार्मल हवा की तुलना में नाइट्रोजन एयर लम्बे समय तक टिकती है और बार-बार फीलिंग कराने की जरूरत नहीं होती। यही कारण है कि रेसिंग के लिए दुनिया में मशहूर फॉर्मूला वन रेस में इस्तेमाल होने वाली हर गाड़ी के टायर्स में नाइट्रोजन एयर का ही इस्तेमाल किया जाता है।

    बाइक के टायर में नाइट्रोजन हवा भरने के फायदे

    नार्मल हवा टायरों में मुफ्त में भरा जाता है वहीं नाइट्रोजन हवा भरने के लिए आपको कुछ मामुली रकम भरनी पड़ती है। लेकिन ये सुरक्षा और आपके टायर की सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Reasons Why Filling Nitrogen In Bike Tyres Is Beneficial Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 17, 2018, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X