दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज

भारत में बजट से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं। बाजार में हर महीने नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही हैं जिससे कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है। हालांकि, यह प्रतिस्पर्धा अभी और भी बढ़ने वाली है क्योंकि जल्द ही भारतीय बाजार में पांच ऐसी इलेक्ट्रिक कारें (5 Upcoming Electric Cars) लॉन्च होने वाली हैं जो ज्यादा रेंज के साथ एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होने का भी अहसास कराएंगी। यहां हम आपको ऐसी ही इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। आइये डालते हैं एक नजर...

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

1. टाटा टियागो ईवी

टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा टियागो ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजनाओं का खुलासा किया है। कंपनी ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 26 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करने वाली है। यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.5 सेकंड में पकड़ेगी, वहीं इसे फास्ट चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में एक घंटे का समय लगेगा।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

कंपनी इसे 10-12 लाख रुपये के बीच लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने के साथ-साथ भारत में बेची जाने वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। फिलहाल हैचबैक सेगमेंट में टाटा टियागो ईवी के टक्कर में कोई दूसरी इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। टाटा मोटर्स ने लॉन्च के समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक टाटा टियागो इसी त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

2. बीवायडी एटो3

चीनी वाहन निर्माता बीवायडी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने वाहनों का विस्तार करना शुरू किया है। बीवायडी भारतीय बाजार में पिछले कुछ समय से है और व्यावसायिक उपयोग के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है। कंपनी भारतीय बाजार में E6 इलेक्ट्रिक मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) की बिक्री और अब एक नई एसयूवी को लाने की तैयारी में है। भारत में बीवायडी की अगली इलेक्ट्रिक कार बीवायडी एटो3 (BYD Atto3) होने वाली है।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

कंपनी की योजना भारत में दो साल के भीतर इस एसयूवी की 10,000 यूनिट्स की बिक्री करना है। बीवायडी एटो3 को इस साल त्योहारी सीजन में लाया जा सकता है। यह कार भारत में पूरी तरह निर्मित यूनिट (CBU) के तौर पर बेची जाएगी। भारत में बीवायडी की श्रीपेरंबदूर सुविधा में कारों को असेंबल किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पूरी तरह चार्ज होने पर 450-500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। भारत में यह कार हुंडई कोना ईवी को टक्कर देगी।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

3. टाटा अल्ट्रोज ईवी

टाटा टियागो ईवी को उतरने का आधिकारिक रूप से खुलासा करने के बाद, टाटा मोटर्स इस साल अल्ट्रोज हैचबैक के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। घरेलू निर्माता महिंद्रा से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए टाटा मोटर्स नई इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च में अब देर नहीं करेगी। टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए 10 इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने का खुलासा किया है। इनमें से एक कार अल्ट्रोज ईवी भी हो सकती है।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

टाटा अल्ट्रोज ईवी में कंपनी नेक्सन ईवी मैक्स के समान बैटरी और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है। बताया

जा रहा है कि कंपनी अल्ट्रोज में 30.2 KWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जो फुल चार्ज पर कार को 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। अल्ट्रोज ईवी की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

4. हुंडई आयोनिक 5

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की दौड़ में हुंडई भी पीछे नहीं है। हुंडई भारतीय बाजार में पहले से ही कोना ईवी (Hyundai Kona EV) की बिक्री कर रही है और अब ईवी रेंज का विस्तार करते हुए आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) को भी शामिल करने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बेची जा रही है, जहां यह स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज मॉडल में उपलब्ध है।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

हुंडई आयोनिक 5 का स्टैंडर्ड मॉडल 358 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल की रेंज 488 किलोमीटर है। स्टैंडर्ड मॉडल में इसे 58 kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया गया है, वहीं लॉन्ग रेंज मॉडल में यह 72.6 kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। दोनों मॉडलों के पॉवर और टॉर्क आउटपुट भी अलग-अलग हैं। कंपनी भारतीय बाजार में आयोनिक 5 को लॉन्च करने में अब देर नहीं करेगी।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

5. हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट

हुंडई कोना ईवी को एमजी जेडएस ईवी के साथ पेश किया गया था। जहां जेडएस ईवी को पिछले साल अपडेट दिया जा चुका है वहीं हुंडई ने कोना ईवी में अबतक कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया है। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कोना ईवी फेसलिफ्ट को इस साल के अंत में लॉन्च करेगी। इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर डिजाइन के साथ तेज हेडलैंप और नए फ्रंट ग्रिल मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट मिल सकता है।

दिल थाम कर बैठें, आ रही हैं ये पांच नई इलेक्ट्रिक कारें, मिलेगी 500 किलोमीटर तक की रेंज

उम्मीद है कि हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट 39.2 kW की बैटरी-पैक के साथ मौजूदा कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा, लेकिन यह एक अलग ट्यूनिंग के साथ आ सकता है। हुंडई एक बड़े बैटरी पैक के साथ भी नई कोना ईवी को पेश कर सकती है। हुंडई कोना फेसलिफ्ट की कीमत लगभग 50 लाख रुपये हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming electric cars in india tata tiago ev byd atto3 tata altroz ev hyundai more details
Story first published: Monday, September 12, 2022, 11:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X