पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज: वेन्यू एन-लाइन से लेकर एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट तक

पिछले हफ्ते कार जगत नए कारों के आने की घोषणा से भरा रहा है। हुंडई ने जहां वेन्यू के स्पोर्टी वैरिएंट एन-लाइन की बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं किया ने सॉनेट के एक्स-लाइन का टीजर जारी कर दिया है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट का पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है।

Recommended Video

Hyundai Venue Hindi Review: 2022 Model क्या है नया? Rear Reclining Seats, Drive Modes

टोयोटा ने लैंड क्रूजर एलसी300 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है।

1. हुंडई वेन्यू एन-लाइन पेश

1. हुंडई वेन्यू एन-लाइन पेश

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है, इसे कंपनी के वेबसाइट पर या सिग्नेचर डीलरशिप पर 21,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। हुंडई वेन्यू एन-लाइन इस ब्रांड की पहली एसयूवी होने वाली है, इसे मोटरस्पोर्ट से प्रेरित डिजाईन व स्पोर्टी राइड व हैंडलिंग के साथ लाया जाएगा।

पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज: वेन्यू एन-लाइन से लेकर एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट तक

हुंडई वेन्यू एन-लाइन को कंपनी भारतीय बाजार में 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। हुंडई वेन्यू एन-लाइन को कंपनी दो वैरिएंट - एन6 व एन8 में उपलब्ध कराने वाली है। वहीं रंग विकल्प की बात करें तो दो मोनो टोन - पोलर वाइट व शैडो ग्रे तथा तीन मोनो टोन - प्लेटिनियम ब्लैक रूफ के साथ पोलर वाइट, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर वाइट व शैडो ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. किया सॉनेट एक्स-लाइन

2. किया सॉनेट एक्स-लाइन

किया सॉनेट एक्स-लाइन को लाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है और कंपनी ने इसका एक और नया टीजर शुरू कर दिया है। किया सॉनेट एक्स-लाइन के नए टीजर में इसके पीछे हिस्से को देखा जा सकता है, इसके पहले सामने हिस्से को दिखाया गया था। कंपनी इस एडिशन को अपडेटेड एक्सटीरियर के साथ लाने वाली ताकि एक स्पोर्टी लुक दिया जा सके।

पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज: वेन्यू एन-लाइन से लेकर एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट तक

किया सॉनेट एक्स-लाइन के नए टीजर में पीछे हिस्से को देखा जा सकता है जिसमें इसके एलईडी टेललाइट, ऊपर दिए गये ब्रेक लाइट को देखा जा सकता है, साथ ही कंपनी ने एक्स लाइन वैरिएंट की झलक भी दिखाई है। एक्स-लाइन के एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाईट रंग को देखा जा सकता है जो सेल्टोस एक्स लाइन में देखा गया है। अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

3. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

2022 महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को कोई बड़ा कॉस्मेटिक अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इसे अपना नया ट्विन पीक्स लोगो दिया है। इसे फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स और टेलगेट पर देखा जा सकता है। जबकि अधिकांश एक्सटीरियर फीचर्स पहले की तरह ही हैं, 2022 एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को एक या ज्यादा नए एक्सटीरियर कलर दिए जा सकते हैं। अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 बुकिंग शुरू

4. टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 बुकिंग शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 को लॉन्च करने वाली है। अब इसकी लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और कुछ डीलर्स की माने तो इस कार को 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज: वेन्यू एन-लाइन से लेकर एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट तक

कुछ बाजारों में तो इसका वेटिंग पीरियड तीन साल तक का है। हालांकि कुछ जानकारों की मामने तो भारत के लिए डिलीवरी में अभी एक साल से अधिक का समय लग सकता है। नई लैंड क्रूजर एलसी300, अपने पूर्ववर्ती एलसी200 की तरह, भारत में पूरी तरह से आयातित यूनिट के तौर पर लॉन्च की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week venue n line sonet x line xuv300 facelift details
Story first published: Saturday, August 27, 2022, 9:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X