Top Car News Of The Week: स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर, अल्ट्रोज डीसीए, नई ग्लैंजा, नई जेडएस ईवी, हुंडई आई20 अपडेट

पिछला हफ्ता कार बाजार नए कारों के लॉन्च की तैयारी से भरा रहा है, इसके साथ ही कुछ मॉडल लॉन्च किये गये हैं. टाटा अल्ट्रोज डीसीए का टीजर व नई टोयोटा ग्लैंजा का टीजर जारी किया गया है, वहीं 2022 एमजी जेडएस ईवी के लॉन्च डेट का खुलास्सा हो गया है. इसके साथ ही स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर को लॉन्च व 2022 हुंडई आई20 को अपडेट किया गया है. आइये जाने इसके बारें में

1. टाटा अल्ट्रोज डीसीए जानकारी

1. टाटा अल्ट्रोज डीसीए जानकारी

Tata Altroz DCA की बुकिंग भारत में शुरू कर दी गयी है और जल्द ही इसे लाया जाना है, कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक को ब्लू रंग विकल्प में लाने वाली है। कंपनी द्वारा जारी गये नए वीडियो में अल्ट्रोज को नीले रंग में बर्फ में स्लाइड करते देखा जा सकता है और यह बेहद आकर्षक लग रही है। इसी पर आधारित कंपनी ने इसका टैगलाइन 'एट्रेक्शन इज ऑटोमेटिक' लिखा है।

Top Car News Of The Week: स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर, अल्ट्रोज डीसीए, नई ग्लैंजा, नई जेडएस ईवी, हुंडई आई20 अपडेट

Tata Altroz को DCA यानि डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है, आज से इसे 21,000 रुपये अग्रिम राशि देकर बुक कराया जा सकता है। Altroz DCA को डिलीवरी मार्च के मध्य से शुरू की जायेगी। Tata Altroz डीसीए को एक नये ओपेरा ब्लू रंग विकल्प में लाया गया है, इसके साथ ही डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू वाइट व हार्बर ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. टोयोटा ग्लैंजा टीजर

2. टोयोटा ग्लैंजा टीजर

नई Toyota Glanza को भारतीय बाजार में जल्द ही लाया जाना है और उसके पहले कंपनी ने इसका पहला आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है। इसमें इसकी पहली झलक देखने को मिलती है जो कि नई बलेनो से थोड़ी अलग लगती है, इसके साथ ही कई और भी बदलाव देखनें को मिलते हैं। नई Toyota Glanza को अपडेटेड डिजाईन व नए फीचर्स के साथ लाया जाना है।

Top Car News Of The Week: स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर, अल्ट्रोज डीसीए, नई ग्लैंजा, नई जेडएस ईवी, हुंडई आई20 अपडेट

यह मॉडल मारुति बलेनो पर आधारित है और हाल ही में इसका नया मॉडल लाया गया है जिस वजह से अब ग्लैंजा का नया मॉडल लाया जा रहा है। लेकिन कंपनी ने बलेनो से अलग इसमें कई बदलाव किये हैं जिस वजह से यह अलग लगने वाली है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 15 मार्च 2022 को लाने वाली है तथा इसकी बुकिंग कई डीलर्स ने अनाधिकारिक रूप से शुरू कर दी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. 2022 एमजी जेडएस ईवी लॉन्च डेट

3. 2022 एमजी जेडएस ईवी लॉन्च डेट

2022 MG ZS EV को भारतीय बाजार में 7 मार्च को लाया जाना है, कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख जारी कर दी है। 2022 MG ZS EV को कई बदलावों के साथ लाया जाना है, जिसमें डिजाईन के साथ इंटीरियर व फीचर्स भी शामिल है, इसके साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के रेंज को बढ़ाने के लिए बड़ी बैटरी पैक दी जा सकती है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है।

Top Car News Of The Week: स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर, अल्ट्रोज डीसीए, नई ग्लैंजा, नई जेडएस ईवी, हुंडई आई20 अपडेट

MG ZS EV फेसलिफ्ट के सामने हिस्से में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, इसमें नया फ्रंट बम्पर, नया बॉडी रंग, सामने सिंपल ग्रिल दिया गया है जहां पर चार्जिंग पोर्ट को रखा गया है। पीछे हिस्से में एलईडी टेल लाइट व पीछे बम्पर दिया गया है, इसके प्रोफाइल में बहुत बड़े बदलाव नहीं किये गये हैं लेकिन इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गये हैं। इसके फ्रंट फेंडर में इलेक्ट्रिक बैज दिया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर लॉन्च

4. स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर लॉन्च

चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने हाल ही में अपनी नई मिड-साइज सेडान Skoda Slavia को भारतीय बाजार में उतारा है। हालांकि कंपनी ने 28 फरवरी को इस कार के सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.0-लीटर TSI वेरिएंट को लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसके दूसरे 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन विकल्प की कीमत का खुलासा कर दिया है।

Top Car News Of The Week: स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर, अल्ट्रोज डीसीए, नई ग्लैंजा, नई जेडएस ईवी, हुंडई आई20 अपडेट

कंपनी ने Skoda Slavia के 1.5-लीटर TSI इंजन विकल्प को सिर्फ एक टॉप-स्पेक Style वेरिएंट में पेश किया है, हालांकि कंपनी ने इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उतारा है। जहां इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

5. 2022 हुंडई आई20 अपडेट

5. 2022 हुंडई आई20 अपडेट

2022 Hyundai i20 को अब कुछ नए अपडेट के साथ ला दिया गया है, कंपनी इस प्रीमियम में से कुछ वैरिएंट व फीचर्स हटाए है तो कुछ जोड़ भी दिए हैं। कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल आईवीटी व 1.0-लीटर डीसीटी ऑटोमेटिक में से एस्टा ट्रिम में से हटा दिया गया है, इसकी जगह पर एस्टा (O) को ला दिया गया है जो कि अब तक सिर्फ मैन्युअल वैरिएंट में उपलब्ध था। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर, अल्ट्रोज डीसीए, नई ग्लैंजा, नई जेडएस ईवी, हुंडई आई20 अपडेट

2022 Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आती है और इस सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को लगातार कई अपडेट के साथ लाया गया है। इस सेगमेंट में आई20 भारतीय बाजार में मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज को टक्कर देती है, हाल ही में बलेनो के नए जनरेशन को लाया गया है, वहीं अल्ट्रोज के डार्क एडिशन को लाया गया है, उसी की तर्ज पर अब आई20 को अपडेट के साथ लाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week slavia 1 5 litre altro dca new glanza new mg zs ev details
Story first published: Saturday, March 5, 2022, 15:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X