Just In
- 59 min ago
राॅयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के चार कस्टम-मेड बाइक्स को किया पेश, जानें कैसी दिखती है बाइक
- 12 hrs ago
एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली 3.5 करोड़ रुपये की कार, अब उन्हें चाहिए प्राइवेट जेट
- 12 hrs ago
Hero Motocorp ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के दाम बढ़ाए, जानें कितनी बढ़ गई है कीमत
- 14 hrs ago
मर्सिडीज-बेंज EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, सिंगल चार्ज में चली 1200 Km से ज्यादा
Don't Miss!
- News
भारत ने अफगानिस्तान में पहुंचाई मानवीय सहायता की दूसरी खेप, तालिबानी अधिकारियों ने की रिसीव
- Education
Agniveer Scheme Recruitment 2022 अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, पात्रता वेतन समेत पूरी डिटेल जानिए
- Movies
आर्यन खान ने शुरू की डेब्यू फिल्म की तैयारी, एक्टर बनकर नहीं, डायरेक्टर बनकर करेंगे शुरूआत, जानिए डीटेल्स
- Travel
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं
- Finance
Business Idea : हर महीने लाखों की कमाई करा सकता है ये कारोबार
- Technology
Feature Phone Under Rs 2000: ये हैं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फीचर फोन
- Lifestyle
अगर बॉस की तरह बिहेव करता है को-वर्कर, तो ऐसे करें उसे हैंडल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Omega Stream इलेक्ट्रिक रिक्शा हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज
इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की अग्रणी निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में एक नई पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Omega Stream (ओमेगा स्ट्रीम) को लॉन्च किया है। सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 3.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। कंपनी का दावा है कि इसका प्रदर्शन अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है।

कंपनी के अनुसार ओमेगा स्ट्रीम इलेक्ट्रिक रिक्शा को चलाने का खर्च एक डीजल रिक्शा के मुकाबले बहुत कम है जिसके चलते चालक हर महीने अच्छी बचत कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसे इलेक्ट्रिक रिक्शा से 25-30 फीसदी तक अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।

ओमेगा स्ट्रीम की बात करें तो इसमें 8.5 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो कि IP65 रेटिंग की है। इसमें लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 10kW का पॉवर और 535 न्यूटन मीटर का टाॅर्क जनरेट करता है। इसकी बैटरी को 16 एम्पीयर के सॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में केवल 4 घंटे का समय लगता है।

110 km की मिलेगी रेंज
रेंज की बात करें तो, फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक रिक्शा 110 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। भारतीय सड़कों के अनुसार बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने इसमें 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। क्योंकि इस रिक्शा में इंजन नहीं है इसलिए इसकी सवारी बेहद आरामदायक, शोरमुक्त और उत्सर्जन रहित होगी।

इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में अधिकतम 3 सवारियों के बैठने की जगह दी गई है और यात्रियों के लिए बड़ा लेगरूम दिया गया है। ड्राइवर की सीट के नीचे लिथियम आयन बैटरी को रखा गया है।

ये है सेल्स टारगेट
Omega Seiki Mobility ने Stream इलेक्ट्रिक ऑटो की सालाना लगभग 35,000-40,000 इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 60 प्रतिशत बिक्री घरेलू बाजारों से और 40 प्रतिशत निर्यात से होगी। कंपनी आसियान (ASEAN) और लैटिन अमेरिकी देशों को निर्यात की योजना बना रही है।

प्रतिस्पर्धा के लिहाज से, ओमेगा सेकी का नया स्ट्रीम ई-ऑटो भारतीय बाजार में पियाजियो के एप ई-सिटी (Piaggio Ape eCity) और महिंद्रा ट्रेओ (Mahindra Treo) को टक्कर देगा। कंपनी ने अपने खरीदारों को आसान फाइनेंस विकल्प उपलब्ध कराने के लिए बैंकों और एनबीएफसी के साथ गठबंधन किया है, जिसका लाभ ओमेगा सेकी की इन-हाउस फाइनेंसिंग शाखा 'एंग्लियन फिनवेस्ट' के माध्यम से भी लिया जा सकता है।

कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ट्रक भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में M1KA HCV इलेक्ट्रिक ट्रक की रोड टेस्टिंग शुरू की है। ये इलेक्ट्रिक ट्रक मॉडुलर ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किये गए हैं जिसे खासतौर पर हल्के और भारी उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। जानकारी के अनुसार, इन इलेक्ट्रिक ट्रकों को 1.5 टन, 3.5 टन और 6.5 टन के लोड कैपेसिटी मॉडल में लाया जा सकता है।