कैब चालकों ने छोड़ी ऐसी न चालू करने की जिद, कहा- ‘इतनी गर्मी में नहीं होगी ड्राइविंग’

बढ़ते तापमान और असहनीय गर्मी के कारण अब कैब चालकों ने अपनी गाड़ियों का एयर कंडीशन (ऐसी) चालू करना शुरू कर दिया है। देश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, ऐसे में कैब चालकों ने ऐसी न चालू करने के अपने फैसले को वापस ले लिए है। उनका कहना है कि गर्मी लगातार बढ़ रही है ऐसे में वे बिना ऐसी चालू किये काम नहीं कर सकते।

कैब चालकों ने छोड़ी ऐसी नहीं चालू करने की जिद, कहा- ‘इतनी गर्मी में नहीं होगी ड्राइविंग’

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ओला, उबर समेत अन्य कंपनियों के कैब चालकों ने ग्राहकों के लिए ऐसी ऑन न करने का फैसला किया था। उनका कहना था कि ऐसी चालू रखने से अधिक ईंधन की खपत होती है लेकिन ग्राहक उन्हें अधिक पैसे देने को तैयार नहीं है। कई टैक्सी चालकों ने ऐसी के लिए ग्राहकों से अधिक शुल्क वसूलना भी शुरू कर दिया था।

कैब चालकों ने छोड़ी ऐसी नहीं चालू करने की जिद, कहा- ‘इतनी गर्मी में नहीं होगी ड्राइविंग’

कई ग्राहकों ने इसकी शिकायत कैब कंपनियों से की, जिसके बाद चालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे ग्राहकों से ऐसी के लिए अधिक पैसे न लें। हालांकि, बढ़ती गर्मी के कारण अब कैब चालकों का खुद ऐसी बंद रखना मुश्किल हो गया है और सफर के दौरान उन्होंने ऐसी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कैब चालकों का कहना है कि इतनी गर्मी में बगैर ऐसी चालू किये काम करना नामुमकिन है।

कैब चालकों ने छोड़ी ऐसी नहीं चालू करने की जिद, कहा- ‘इतनी गर्मी में नहीं होगी ड्राइविंग’

गर्मियों में ऐसे रखें अपनी कार को कूल

छाओं में पार्क करें कार

गर्मियों में तापमान बहुत अधिक होता है इसलिए आपको अपनी कार या बाइक को पार्क करने में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप लंबे समय तक अपनी गाड़ी को खड़ी रखना चाहते हैं, तो उसे शेड के नीचे या किसी ऐसी जगह पार्क करें छाओं हो। अपनी गाड़ी को खुले आसमान के नीचे पार्क करने से बचें। ऐसा करने पर आपकी कार तेज धूप से काफी गर्म हो सकती है और जब आप एयर कंडीशन का इस्तेमाल करेंगे तो कार को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा।

कैब चालकों ने छोड़ी ऐसी नहीं चालू करने की जिद, कहा- ‘इतनी गर्मी में नहीं होगी ड्राइविंग’

टिंटेड स्क्रीन का करें इस्तेमाल

कार में टिंटेड ग्लास या स्क्रीन इस्तेमाल करें। आज कल बाजार में कार के शीशों के लिए टिंटेड स्क्रीन मिलती है जो तेज धूप से बचाती है। टिंटेड शीशों से धुप की तेजी और चमक कम हो जाती है और इसके इस्तेमाल से स्किन बर्न का भी खतरा कम हो जाता है। टिंटेड स्क्रीन लगवाते समय हमेशा यह ध्यान में रखें की टिंटेड स्क्रीन जरूरी पारदर्शिता के मानक को पूरा करती हो। कार के शीशों में ज्यादा काला या कम पारदर्शी स्क्रीन लगवाने पर पुलिस जुर्माना भी लगा सकती है। इसलिए टिंटेड स्क्रीन लगवाते समय पारदर्शिता कर जरूर ध्यान रखें। अधिक टिप्स जानने के लिए यहां पढ़ें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cab drivers start using air condition amid rise in temperature details
Story first published: Saturday, April 30, 2022, 15:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X