गर्मियों में कार से सफर को बनाएं कूल, जानें कुछ जरूरी टिप्स

भारत में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। देश के कुछ राज्यों में तो जमकर गर्मी पड़ती है और पारा 40 डिग्री के भी पार पहुंच जाता है। ऐसे में कहीं भी निकलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन काम के चलते सभी को कभी न कभी निकलना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप कार से सफर कर रहे हैं तो गर्मी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि गर्मियों में आपकी यात्रा आरामदायक हो सके। आइये जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स, जिनकी मदद से आप गर्मियों में भी लम्बे सफर को आसानी से पूरा कर पाएंगे -

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

1. कार में रखें पानी की बोतलें

अगर आप गर्मियों में कार से लम्बा सफर करते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप अपनी कार में पानी की कुछ बोतलें रखें। सफर में लगातार पानी पीते रहने से आप डिहाइड्रेशन से बचे रहेंगे और शरीर में स्फूर्ति और ताजगी बनी रहेगी। यह तय कर लें कि हर एक घंटे में आपको कम से कम आधा लीटर पानी पीना है। ऐसा करने से आप कम थकान महसूस करेंगे। कार के अंदर पानी गर्म न हो इसके लिए इंसुलेटेड बोतल में पानी रखा जा सकता है।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

2. टिंटेड स्क्रीन

कार में टिंटेड ग्लास या स्क्रीन इस्तेमाल करें। आज कल बाजार में कार के शीशों के लिए टिंटेड स्क्रीन मिलती है जो तेज धूप से बचाती है। टिंटेड शीशों से धुप की तेजी और चमक कम हो जाती है और इसके इस्तेमाल से स्किन बर्न का भी खतरा कम हो जाता है।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

टिंटेड स्क्रीन लगवाते समय हमेशा यह ध्यान में रखें की टिंटेड स्क्रीन जरूरी पारदर्शिता के मानक को पूरा करती हो। कार के शीशों में ज्यादा काला या कम पारदर्शी स्क्रीन लगवाने पर पुलिस जुर्माना भी लगा सकती है। इसलिए टिंटेड स्क्रीन लगवाते समय पारदर्शिता कर जरूर ध्यान रखें।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

3. फर्स्ट ऐड किट

अगर आप कार में ज्यादा सफर करते हैं तो आपको कार में एक फर्स्ट ऐड किट जरूर रखना चाहिए। कार में लम्बा सफर करने से आपके शरीर में डिहाइड्रेशन से जरूरी साल्ट और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है। ऐसे में बीच-बीच में इलेक्ट्रोलाइट का डोज लेते रहें। अगर आपको कुछ अन्य समस्या है तो उसके लिए भी आवश्यकता अनुसार दवा रख सकते हैं।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

4. इंसुलेटेड बैग्स

तेज गर्मी के कारण कार के अंदर रखे ताजे फल व खाने-पीने के सामान खराब होने लगते हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आप इंसुलेटेड बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंसुलेटेड बैग बाहरी गर्मी से खाने-पीने के सामान को बचाकर रखते हैं जिससे वह ज्यादा देर तक ताजा रहते हैं।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

आप सामान को इंसुलेटेड बैग में रखकर कार के फ्रंट सीट पर रख सकते हैं जिससे वह अधिक समय तक ताजा रहेंगे। इसके अलावा कार में सामान को सुरक्षित रखने के लिए एयर कूल्ड ग्लोव बॉक्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आर्म रेस्ट के कम्पार्टमेंट में भी छोटी-मोटी चीजों को रखा जा सकता है।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

5. इमरजेंसी टूल्स

गर्मियों के मौसम में अक्सर कार के इंजन या टायर में अक्सर छोटी मोटी खराबी आती रहती है। अगर आप लम्बा सफर करते हैं तो कार में टूल किट रखना न भूलें। अगर कार कहीं सुनसान या ऐसे इलाके में खराब हो जाए जहां मैकेनिक उपलब्ध न हो तो यह टूल किट आपकी काफी मदद कर सकता है।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

6. अल्कोहल लेने से बचें

अगर आप कहीं लम्बी ड्राइव पर निकलने वाले हैं तो ध्यान रखें कि सफर शुरू करने के 30 घंटे पहले तक किसी भी तरह का अल्कोहल युक्त ड्रिंक या पदार्थ न लें। अल्कोहल ड्रिंक आपके शरीर में पानी की कमी करती है जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है।

Make Car Travel Easy In Summer: गर्मियों में कार से सफर को बनाएं आसान, जानें कुछ जरूरी टिप्स

7. सुबह ही लें फ्यूल

तेज धूप या गर्मी में कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कार गर्म होती है तो टंकी में जाने वाला पेट्रोल जल्दी गैस में बदल जाता है। ऐसे में जितने फ्यूल की कीमत आप चुकाते हैं उतना फ्यूल आपको नहीं मिल पता। आमतौर पर पेट्रोल को 20 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया जाता है लेकिन गर्मियों में बाहरी तापमान 35-40 डिग्री होता है जिससे पेट्रोल का कुछ भाग गैस में तब्दील हो जाता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #how to
English summary
Summer Car Travel Tips. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X