Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर

यह हफ्ता जनवरी में लॉन्च होने वाले मॉडल के डेट की जानकारी, दिसंबर 2020 में हुए कार बिक्री के आकड़ों, किया मोटर्स की कीमत वृद्धि, निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग व फोर्ड व महिंद्रा जॉइंट वेंचर की खबर से भरी रही है। पिछला हफ्ता ऑटो जगत के लिए अच्छी खबरों से भरा रहा है।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर 2020

1. जीप कम्पास फेसलिफ्ट लॉन्च डेट

जीप कम्पास फेसलिफ्ट को 7 जनवरी 2021 को पेश किया जाना है, इसे भारत में अगले महीने ही उतारा जाना है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट की बुकिंग भी कई डीलरशिप पर शुरू की जा चुकी है, इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाया जा चुका है इसे नये डिजाईन, आकर्षक इंटीरियर व अतिरिक्त फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर 2020

2. निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग

निसान मैग्नाइट को एक महीने पहले ही लाया गया था, अब इसकी सेफ्टी रेटिंग सामने आई है। हाल ही में एसियन एनकैप ने इस कार का क्रैश टेस्ट किया है, इस कार ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। निसान मैग्नाइट में सुरक्षा के लिहाज से क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मोनिटर, टायर प्रेशर मोनिटर आदि दिया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर 2020

3. किया कार प्राइस वृद्धि

किया मोटर्स ने 1 जनवरी 2021 से सॉनेट व सेल्टोस की कीमतों में वृद्धि कर दी है, इन कारों की कीमतें 20 हजार रुपये तक बढ़ाई गयी है जो कि ऑन रोड 70 हजार रुपये तक अधिक हो रही है। किया सॉनेट, सेल्टोस की कीमतें 1 जनवरी से एक हजार रुपये से लेकर बीस हजार रुपये तक बढ़ाई गयी है।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर 2020

किया सॉनेट को तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें से 1.2 लीटर पेट्रोल एचटीई की कीमत 8000 रुपये, एचटीके व एचटीके+ की कीमत 10,000 रुपये बढ़ाई गयी है। वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के किसी भी मॉडल की कीमत नहीं बढ़ाई गयी है। अन्य वैरिएंट की कीमत वृद्धि के बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर 2020

4. कार सेल्स दिसंबर 2020

दिसंबर 2020 में कार निर्माताओं ने घरेलू बाजार में कुल 2,76,544 यूनिट कारों की बिक्री की है, वहीं नंवबर 2020 की बात करें तो उस माह में बाजार में कुल 2,86,436 यूनिट कारें बेची गई थीं। इस लिस्ट में नंबर एक पर आने वाली मारुति सुजुकी की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 यूनिट कारों की बिक्री की है।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर 2020

इस लिस्ट में दूसरा स्थान कोरियन कार निर्माता हुंडई ने हासिल किया है। हुंडई की दिसंबर 2020 की बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने 47,400 कारों की बिक्री की है, बीते माह कंपनी की बिक्री में 2.87 % की गिरावट आई है। अन्य कंपनियों की बिक्री आकड़े जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाइट सेफ्टी रेटिंग, किया कार कीमत वृद्धि, कार सेल्स दिसंबर 2020

5. फोर्ड व महिंद्रा जॉइंट वेंचर

फोर्ड मोटर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी के चलते उत्पन्न चुनौतियों के कारण महिंद्रा के साथ अपने मोटर वाहन जॉइंट वेंचर को समाप्त करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने अलग-अलग बयानों में कहा है कि यह निर्णय पिछले 15 महीनों में उत्पन्न वैश्विक अर्थव्यवस्था में बदलाव से प्रेरित होकर लिया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Car News Of The Week: Nissan Magnite Safety Rating, Kia Price Hike, Car Sales December 2020. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 2, 2021, 21:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X