ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

कार निर्माता अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा आकर्षक व नए जमाने की किफायती कारों को मुहैया करा रहे हैं। इनमें कई नए फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और कूल्ड सीट्स शामिल हैं। यहां हम आपको कुछ किफायती कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये तक है और उनमें Ventilated Seats मिलती हैं।

ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

1. Kia Sonet

Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे सस्ती कारों में से एक है, जो बेहतरीन फीचर्स से लोडेड है। इन फीचर्स में से एक खास फीचर फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स का भी है, जो सेगमेंट-फर्स्ट फीचर भी है। यह फीचर ,सिर्फ इसके HTX+ और GTX+ ट्रिम्स में ही मिलता है।

ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

HTX+ वैरिएंट की कीमत 11.75 लाख रुपये व GTX+ की कीमत 13.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस SUV को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।

ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

2. Hyundai Verna

इस लिस्ट में दूसरा नाम Hyundai Verna सेडान का है। यह इस सेगमेंट की सबसे सस्ती सेडान में से एक है जिसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। यह फीचर इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन SX(O) और SX(O) टर्बो वेरिएंट में मिलता है। SX(O) की कीमत 12.84 लाख रुपये व SX(O) टर्बो की कीमत 15.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

3. Kia Seltos

Kia Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी इस लिस्ट में कंपनी की दूसरी कार है, जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर दिया जाता है। यह फीचर केवल इसके GTX(O) और HTX+ ट्रिम्स में ही दिया जाता है। इसके GTX(O) की कीमत 15.35 लाख रुपये व HTX+ की कीमत 15.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

अपडेटेड Kia Seltos में पहले जैसे ही इंजन विकल्प मिलते हैं, इनमें 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल शामिल हैं। इन्हें 6-स्पीड मैनुअल (IVT), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड आईएमटी गिरबॉक्स मिलता है।

ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

4. Hyundai Creta

Hyundai Verna की तरह ही दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai Creta कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें प्रदान करती है। इस फीचर को Creta के सिर्फ SX(O) वेरिएंट में दिया जाता है। जहां पेट्रोल SX (O) की कीमत 16.65 लाख रुपये है, वहीं डीजल SX (O) एटी की कीमत 17.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये हैं वो 5 कारें जिनमें मिलता है वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर, कीमत है 18 लाख रुपये से कम

5. MG Hector 2021

MG Motor India ने इस साल की शुरुआत में नई 2021 Hector SUV को देश में लॉन्च किया था। कंपनी ने वेंटिलेटेड सीट्स को इसमें एक अपडेटेड फीचर के तौर पर पेश किया है। यह फीचर सिर्फ इसके Sharp ट्रिम में है, जिसकी कीमत 17.39 लाख से 19.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Affordable Cars In India With Ventilated Seats Under Rs 18 Lakhs Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 20, 2021, 14:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X