Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

वित्त वर्ष 2020-21 समाप्त हो गया है और बीते माह की बिक्री के आंकड़े सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई है कि ऑटोमोबाइल बाजार में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अन्य सभी कार निर्माताओं के मुकाबले काफी आगे है। हाल ही में बीते माह की टॉप 10 सेल्स कार की लिस्ट सामने आई है।

Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

इस लिस्ट की माने तो मारुति सुजुकी की कई कारों ने अन्य ब्रांड्स को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर मारुति सुजुकी की हैचबैक मारुति स्विफ्ट ने बनाया है। कंपनी ने बीते माह इस कार की 21,714 यूनिट्स बेची हैं।

Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

वहीं बीते साल मारुति ने इस कार की 8,575 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल मार्च माह में इसकी बिक्री में 153 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर मारुति बलेनो ने अपनी जगह बनाई है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 21,217 यूनिट्स की बिक्री की है।

MOST READ: टाटा मोटर्स सीवी सेगमेंट के लिए लेकर आई नई टर्बोट्रान इंजन: हर बूँद में बचत!

Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

वहीं बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इसकी कुल 11,406 यूनिट्स की बिक्री की थी, इस मार्च इसकी बिक्री में 86 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की एक और हैचबैक मारुति वैगनआर ने अपनी जगह बनाई है।

Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

बीते माह कंपनी ने इस कार की 18,757 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं बीते साल कंपनी ने इसकी 9151 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल मार्च माह में मारुति की इस कार की बिक्री में 105 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

लिस्ट में चौथे स्थान पर मारुति की एंट्री-लेवल हैचबैक मारुति ऑल्टो का नाम है। कंपनी ने बीते माह इस कार की 17,401 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं बीते साल इसकी कुल 10,829 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी बिक्री में इस साल 61 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर
Rank Model Mar'21

Mar'20

Growth (%)
1 Maruti Swift 21714 8575 153
2 Maruti Baleno 21217 11406 86
3 Maruti Wagonr 18757 9151 105
4 Maruti Alto 17401 10829 61
5 Hyundai Creta 12640 6706 88
6 Maruti Eeco 11547 5966 94
7 Maruti Dzire 11434 5476 109
8 Maruti Vitara Brezza 11274 5513 104
9 Hyundai Grand i10 11020 4293 157
10 Hyundai Venue 10722 6127 75
Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

इस लिस्ट में टॉप 5 में हुंडई की सिर्फ एक कार ने जगह बनाई है और पांचवां स्थान हासिल किया है। आंकड़ों के अनुसार हुंडई ने क्रेटा एसयूवी की 12,640 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च में कंपनी ने 6,706 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी बिक्री में 88 प्रतिशत की बढ़त आई है।

Top 10 Selling Car March 2021: बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कार, जानें कौन है पहले नंबर पर

लिस्ट में छठे स्थान पर मारुति ईको 11,547 यूनिट्स के साथ, सातवें स्थान पर मारुति डिजायर 11,434 यूनिट्स के साथ, आठवें स्थान पर विटारा ब्रेजा 11,274 यूनिट्स के साथ, नौवें स्थान पर हुंडई आई10 ग्रांड 11,020 यूनिट्स के साथ और हुंडई वेन्यू 10,722 यूनिट्स की साथ दसवें स्थान पर मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Selling Cars of March Swift, Baleno, Creta, Wagon R, Alto Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 2, 2021, 15:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X