अगस्त 2021 में भारत में बिकी 2,59,555 पैसेंजर कारें, बिक्री 10.9% बढ़ी

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद वाहनों की बिक्री में सुधार आ रहा है। बीते अगस्त महीने में घरेलू बाजार में कार कंपनियों ने 2,59,555 यूनिट कारों की बिक्री की। यह आंकड़ा साल-दर-साल (YoY) के आधार पर 10.9% अधिक था, जबकि महीने-दर-महीने (MoM) के अनुसार जुलाई 2021 के मुकाबले बिक्री में 11.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर सेमीकंडक्टर (चिप) की कमी के प्रभावित दिखा, जिसके चलते कारों की आपूर्ति भी कम हुई।

अगस्त 2021 में भारत में बिकी 2,59,555 पैसेंजर कारें, बिक्री 10.9% बढ़ी

भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स समते 15 कार कंपनियों ने अगस्त 2021 में कुल 2,59,555 यूनिट पैसेंजर कारों को बेचा है। इसमें मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1,03,187 यूनिट कारों की बिक्री की, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर 38.9% पहुंच गया। वहीं, हुंडई की 46,866 यूनिट कारों की बिक्री के साथ मार्केट 18.1 प्रतिशत रहा। घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स पिछले महीने 28,017 यूनिट कारों को बेचने में कामयाब रही, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर 10.8% पहुंच गया।

अगस्त 2021 में भारत में बिकी 2,59,555 पैसेंजर कारें, बिक्री 10.9% बढ़ी

अन्य प्रमुख कार कंपनियों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15,886 यूनिट, टोयोटा ने 12,769 यूनिट, होंडा ने 11,177 यूनिट, रेनॉल्ट ने 9,703 यूनिट, एमजी मोटर्स ने 3,900 यूनिट, स्कोडा ने 3,829 यूनिट, निसान ने 3,209 यूनिट, फॉक्सवैगन 1,631 यूनिट, फोर्ड मोटर्स ने 1,508 यूनिट, एफसीए ने 1,173 यूनिट और सीट्रोएन ने 50 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री की।

अगस्त 2021 में भारत में बिकी 2,59,555 पैसेंजर कारें, बिक्री 10.9% बढ़ी

पिछले साल अगस्त की तुलना में अगस्त 2021 में लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, मारुति सुजुकी और फोर्ड मोटर्स की बिक्री पिछले साल समान अवधि की तुलना में काम रही। मारुति सुजुकी और फोर्ड मोटर्स की बिक्री में क्रमशः 8.7% और 68.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Rank Brand Aug'21 Aug'20 Growth (%)
1 Maruti Suzuki 1,03,187 1,13,033 -8.7
2 Hyundai 46,866 45,809 2.3
3 Tata Motors 28,017 18,583 50.8
4 Kia 16,750 10,853 54.3
5 Mahindra 15,786 13,407 17.7
6 Toyota 12,769 5,555 129.9
7 Honda 11,177 7,509 48.8
8 Renault 9,703 8,060 20.4
9 MG 3,900 2,851 36.8
10 Skoda 3,829 1,003 281.8
11 Nissan 3,209 810 296.2
12 Volkswagen 1,631 1,407 15.9

13

Ford 1,508 4,731 -68.1
14 FCA 1,173 468 150.6
15 Citroen 30 0 -
अगस्त 2021 में भारत में बिकी 2,59,555 पैसेंजर कारें, बिक्री 10.9% बढ़ी

वहीं निसान और स्कोडा की बिक्री में क्रमशः 296.2% और 281.8% की सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। जापानी कार निर्माता टोयोटा भी बिक्री बढ़ाने में कामयाब रही। अगस्त 2021 में 12,769 यूनिट की बिक्री के साथ टोयोटा मोटर्स की सालाना कार बिक्री 127% बढ़ गई।

अगस्त 2021 में भारत में बिकी 2,59,555 पैसेंजर कारें, बिक्री 10.9% बढ़ी

कारों की समग्र बिक्री की बात करें तो, पिछले साल समान अवधि में इन 15 कंपनियों ने कुल 2,34,079 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री की थी, जबकि अगस्त 2021 में बिक्री 10.9% बढ़कर 2,59,555 यूनिट हो गई।

अगस्त 2021 में भारत में बिकी 2,59,555 पैसेंजर कारें, बिक्री 10.9% बढ़ी

वहीं जुलाई 2021 की बिक्री से तुलना की जाए तो, अगस्त 2021 की बिक्री में 11.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2021 में जहां 2,943,30 यूनिट पैसेंजर कारें बेची गई थीं, वहीं अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,59,555 यूनिट का रहा।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Passenger car sales company wise august 2021 details
Story first published: Thursday, September 2, 2021, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X