Just In
- 47 min ago
बच्चों ने माता-पिता की शादी की 25वीं सालगिरह पर गिफ्ट की नई किया सॉनेट कार, देखें वीडियो
- 47 min ago
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: निसान मैग्नाईट कीमत वृद्धि, 2021 रेनॉल्ट ट्राइबर, टियागो एएमटी
- 1 hr ago
9 Cars With Only Driver Side Airbag: भारत की इन 9 कारों में मिलता है सिर्फ ड्राइवर-साइड एयरबैग, देखें लिस्ट
- 14 hrs ago
Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें
Don't Miss!
- Sports
अश्निन को याद आया ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल बायो-बबल, साझा किया अनुभव
- News
डेढ़ करोड़ के सोने के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े गए पांच तस्कर, एक मिला कोरोना संक्रमित
- Lifestyle
हिना खान ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस
- Finance
Bitcoin Rate : जानिए 7 March के लेटेस्ट रेट
- Education
International Women's Day 2021: भारत की 10 सर्वश्रेष्ठ महिला आईएएस ऑफिसर, जिन्होंने बदल दिया पूरा सिस्टम
- Movies
जय भानुशाली-माही विज पर लगा गोद लिए हुए बच्चों को छोड़ने का आरोप, ओपन लेटर से दिया जवाब!
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक
2021 जीप रैंगलर की असेम्बली भारत में आज से शुरू कर दी गयी है, इसका उत्पादन कंपनी के रंजनगांव प्लांट में शुरू कर दिया गया है। 2021 जीप रैंगलर कंपनी की दूसरी एसयूवी है जिसका लोकल उत्पादन शुरू किया गया है, इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 15 मार्च को लाया जाना है।

2021 जीप रैंगलर के उत्पादन के साथ आज से ही देश भर के 26 जीप डीलरशिप में इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। इसकी कीमत आदि का खुलासा तो लॉन्च के समय ही किया जाना है लेकिन जल्द ही इसे टेस्ट ड्राइव व शोकेस के लिए डीलरशिप भेजा जाना शुरू किया जा सकता है।

2019 में सीबीयू रूट के तहत लाया गया था, लेकिन ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसका उत्पादन देश में ही किये जाने का फैसला लिया गया है। इस निर्णय की वजह से यह एसयूवी पहले के मुकाबले थोड़ी सस्ती हो सकती है, ऐसे में यह ऑफ-रोड एसयूवी कई नए ग्राहक वर्ग को आकर्षित कर सकती है।
MOST READ: जीप रैंगलर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर हुआ जारी, देखें

जीप रैंगलर में गोलाकार एलईडी हेडलैंप, वर्टिकल स्लेट, टर्न इंडिकेटर, एलईडी डीआरएल दिए गये थे। इसके बॉडी से डोर से पूरी तरह से अलग किया जा सकता था, इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलगेट पर स्पेयर व्हील दिए गये थे। इसमें 7 इंच का मल्टी इन्फो डिस्प्ले, 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ दिया गया था।

इसके साथ ही डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 12 वाल्ट सॉकेट व यूएसबी पोर्ट्स, रिमोट की एक्सेस। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफ-रोड आधारित कई जानकारी प्रदान करता था जिनमें फ्रंट एक्सल स्टेटस, स्टीयरिंग एंगल टू अल्टीट्युड, लोंगीट्युड व लैटिट्युड शामिल है।
MOST READ: मारुति जिम्नी भारत में हो सकती है लाॅन्च, कंपनी कर रही है मार्केट स्टडी

इसमें चार एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटीगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट व डिसेंट कंट्रोल आदि दिए गये थे। इसमें 2.0 लीटर चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया था, जो कि 268 एचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

नई रैंगलर पांच डोर वर्जन होने वाली है जिसमें पुरानी डिजाईन, 18 इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सेवेन स्लेट ग्रिल, ड्राप डाउन विंडशील्ड, एक रिमूवेबल डोर व रूफ दिया जायेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, स्टीरियो सिस्टम, वाशेबल इंटीरियर दिया जायेगा।
MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें

इसमें समान 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, आठ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जायेगा। जैसा कि हमनें बताया भारत में उत्पादन के साथ लागत में भी कमी आएगी, ऐसे में कंपनी इसकी कीमत कितनी कम करती है, यह देखना होगा। वर्तमान में इसे 64 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।