टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

टोल प्लाजा संचालकों को टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग के वाहनों के लिए एक से ज्यादा लेन खोलने के निर्देश दिए गए है। ऐसा इसलिए क्यों कि ऐसे बहुत से वाहन चालक है जो फास्टैग के बिना ही वाहन चला रहे है।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

आपको बता दें कि 15 जनवरी 2020 से इस नियम को लागू किया गया है कि टोल प्लाजा पर नगद टोल वसूली के लिए सिर्फ एक ही लेन होगी, लेकिन अन्य लेन में फास्टैग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन किया जाएगा।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो टोल प्लाजा पर करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग अभी भी बिना फास्टैग के आते है।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

इसलिए अगर टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग के वाहनों के लिए सिर्फ एक ही लेन खोली जाएगी तो टोल पर अराजकता फैलेगी। इसलिए इस बात का निर्णय लिया गया है कि बिना फास्टैग टोल वसूली के लिए एक ज्यादा लेन खोली जाएगी।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि घोटी टोल प्लाजा पर 10 लेन है, जिनमें से 5-5 लेन दोनों तरफ है। उन्होंने सिर्फ 2 लेन इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) के लिए रखे है, बाकी 8 लेन में नगद टोल वसूली की जा रही है।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

इसी तरह पिंपलगांव टोल प्लाजा पर कुल 16 लेन है, जिनमें से 8-8 लेन दोनों तरफ बनी है। इनमें से 4 लेन पर नगद टोल की व्यवस्था है और 8 लेन में ईटीसी की व्यवस्था है। 10 लेन के चांदवाड टोल प्लाजा पर भी दो लेन नगद और 8 लेन ईटीसी के लिए है।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

अधिकारियों ने कहा कि जिन वाहनों पर फास्टैग लगा हुआ है वह बिना पंक्तियों में लगे अपना समय बचा रहे है और तेजी से टोल को पास कर जाते है। लेकिन अगर कोई वाहन बिना फास्टैग के फास्टैग वाली लेन में जाएगा तो उससे दोगुना टोल वसूल किया जाएगा।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

आपको बता दें कि टोल प्लाजा पर भीड़ के चलते कोई अनचाही घटना न हो सके, इसके लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में वाहनों की भीड़ बढ़ सकती है, क्योंकि शादियों का सीजन और गर्मियों की छुट्टियां आ रही है।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

इस लिए लोगों से अपील की गई है अपनी गाड़ियों में फास्टैग लगावा लें। बहुत से लोकल लोगों को इस बात की चिंता है कि वे टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की रेडियस में रहते हैं तो उन्हें टोल फीस में छूट नहीं मिलेगी।

टोल प्लाजा पर एक से अधिक होगी नगद वसूली लेन, कई वाहनों पर नहीं है फास्टैग

लेकिन आपको बता दें कि नासिक के कई वाहन मालिक जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 15 से शुरू होता है, पिंपल गांव टोल प्लाजा पर उन्हें छूट दी जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Highway toll plazas to have more cash lanes than fastags, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X