HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

दिल्ली में मंगलवार से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) अनिवार्य करने के बाद नए नंबर प्लेट लेने की बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को बिना किसी परेशानी के नंबर प्लेट के लिए स्लॉट बुक किये जा रहे थे। हालांकि, बुधवार को कुछ लोगों ने शिकायत की कि बुकिंग के लिए शुरू की गई वेबसाइट काम नहीं कर रही है।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए बुकिंग कर रही कंपनी रॉसमर्टा सेफ्टी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट www.bookmyhsrp.com कुछ समय के लिए बंद पड़ गई। कंपनी के अधिकारियों को जांच में पता चला कि वेबसाइट पर विदेश में स्थित किसी सर्वर से घुसपैठ की गई है और इसे हैक कर लिया गया है।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

वेबसाइट के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल में मामला दर्ज करवाया है और वेबसाइट हैक होने की बात कही है। एचएसआरपी निर्माता के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को वेबसाइट पर लगभग 32,000 नंबरों की बुकिंग की गई थी। मंगलवार की तरह बुधवार की सुबह तक वेबसाइट सामान्य रूप से काम कर रही थी।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

सुबह 10 बजे अचानक सेवा अस्वीकृति कर दी गई। वेबसाइट की जाँच में पता चला की वेबसाइट पर हमला करने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि वेबसाइट पर हैकिंग की वजह से बहार से हाई वर्चुअल ट्रैफिक देखी जा रही थी जिसकी वजह से वेबसाइट अधिक लोड के कारण बंद हो गई।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि वेबसाइट को शाम 4 बजे ठीक कर लिया गया और बुकिंग शुरू हो गई। कंपनी ने डाटा चुराने से संबंधित किसी भी प्रयास से इंकार किया है। इस घटना के बाद कंपनी के इंजीनियरों ने वेबसाइट की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए पहले दिन 239 वाहनों पर चालान किया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा बनाई गई एक्शन टीम ने मंगलवार को नौ जिलों में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के चल रहे वाहनों की धर-पकड़ की और जुर्माना वसूला।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

दिल्ली के वजीरपुर, साकेत, शास्त्री पार्क, अक्षरधाम, दिल्ली कोर्ट, द्वारका और कुछ अन्य जगहों में उल्लंघनकर्ताओं पर 5,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली ट्रांसपोर्ट आयुक्त ने बताया कि यह जांच अभियान को सीमित दायरे में चलाया गया ताकि लोगों में ट्रैफिक नियम का पालन करने का संदेश पहुंच सके।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

इस अभियान के दौरान नए नंबर प्लेट के लिए आवेदन दे चुके वाहनों पर जुर्माना नहीं लगाया गया। ऐसे वाहन मालिकों को नंबर प्लेट से संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद छोड़ दिया गया।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

आयुक्त ने बताया कि यह अभियान केवल चारपहिया वाहनों के लिए चलाया गया था लेकिन बहुत जल्द ही नई योजना के तहत इस अभियान को पूरे दिल्ली में सभी वाहनों के लिए समान रूप से लागू किया जाएगा।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 1 अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य है, जबकि इसके बाद खरीदे गए वाहन अब नए नंबर प्लेट के साथ ही आ रहे हैं।

HSRP Website Hacked: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनाने वाली वेबसाइट हुई हैक, मचा हड़कंप

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिखने में एक साधारण नंबर प्लेट से के जैसा ही होता है लेकिन इसकी तकनीकी विशेषताएं इसे अलग बनाती हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में क्रोमियम होलोग्राम स्टीकर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे वाहन से संबंधित जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि अंकित होती है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लेने की पूरी प्रक्रिया यहां पढ़ें

Most Read Articles

Hindi
English summary
High Security Registration Plate booking website hacked complaint registered. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 17, 2020, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X