Continental New Tyre Range: कॉन्टिनेंटल के भारतीय सड़कों के लिए पेश की नए टायर्स की रेंज

टेक्नोलॉजी कंपनी और प्रीमियम टायर मैन्युफेक्चरर कंपनी कॉन्टिनेंटल भारत में अपने जनरेशन 6 पैसेंजर व्हीकल टायर्स की रेंज को पेश करने जा रही है। कंपनी की अल्ट्राकॉन्टैक्ट यूसी6 और कम्फर्टकॉन्टैक्ट सीसी6 टायर्स की रेंज को भारतीय सड़कों के अनुसार ही डिजाइन किया गया है।

Continental New Tyre Range: कॉन्टिनेंटल के भारतीय सड़कों के लिए पेश की नए टायर्स की रेंज

कॉन्टिनेंटल टायर्स की माने तो अल्ट्राकॉन्टैक्ट यूसी6 और कम्फर्टकॉन्टैक्ट सीसी6 को भारतीय ग्राहकों द्वारा ड्राइविंग हैबिट्स और उनकी जरूरतों को गहराई से समझकर डिजाइन किया गया है। इन नए टायर्स के बारे में कंपनी के टायर्स बिजनेस के प्रमुख, क्लॉड डी'गामा रोज ने जानकारी दी है।

Continental New Tyre Range: कॉन्टिनेंटल के भारतीय सड़कों के लिए पेश की नए टायर्स की रेंज

इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि "कॉन्टिनेंटल की एक प्रीमियम टायर निर्माता के तौर पर दुनिया में एक अलग पहचान है। हमारी प्रमुख रेंज अल्ट्राकॉन्टैक्ट यूसी6 और कम्फर्टकॉन्टैक्ट सीसी6 को दुनिया भर के ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है।"

Continental New Tyre Range: कॉन्टिनेंटल के भारतीय सड़कों के लिए पेश की नए टायर्स की रेंज

उन्होंने कहा कि "इन टायर्स को इनके उच्च प्रदर्शन, सुरक्षा, बेहतर माइलेज और कम्फर्ट जैसे फीचर्स के चलते काफी पसंद किया जाता है। भारत में जनरेशन 6 टायरों के प्रवेश के साथ ही पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हमारी पेशकश अच्छी तरह से स्थापित हो सकती है।"

Continental New Tyre Range: कॉन्टिनेंटल के भारतीय सड़कों के लिए पेश की नए टायर्स की रेंज

जानकारी के अनुसार इन टायर्स को कॉन्टिनेंटल के उत्तर प्रदेश स्थित मोदीपुरम प्लांट में बनाया जाएगा। इस प्लांट कंपनी बसों और ट्रकों के टायर्स का भी उत्पादन करती है। कॉन्टिनेंटल के अनुसार यूसी 6 उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो आराम की चाह रखते हैं और क्वालिटी से समझौता नहीं करते हैं।

Continental New Tyre Range: कॉन्टिनेंटल के भारतीय सड़कों के लिए पेश की नए टायर्स की रेंज

यूसी6 टायर को खास तौर पर गीली सड़कों पर पूर्ण नियंत्रण और कम से कम दूरी में एक्सट्रीम ब्रेकिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि इसमें कम्फर्ट, नॉइस-लेवल, माइलेज या ईंधन-दक्षता पर कोई असर न पड़े। यह टायर 14 से 17 इंच रिम के लिए मौजूद है।

Continental New Tyre Range: कॉन्टिनेंटल के भारतीय सड़कों के लिए पेश की नए टायर्स की रेंज

वहीं सीसी6 टायर की बात करें तो यह बेहतर कम नॉइस-लेवल, ज्यादा कम्फर्ट और कम रोलिंग प्रतिरोध प्रदान करता है। इसके साथ ही यह ईंधन-दक्षता को भी बेहतर करने में मदद करता है। कंपनी का कहना है कि यह टायर 13 से 15 इंच रिम के लिए मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Continental Launches New Range Of Car Tyres For Indian Roads Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 19, 2020, 15:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X