Air India Opens Booking For Evacuation Flights: एयर इंडिया ने बचाव उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की शुरू

भारतीय एयरलाइन वाहक एयर इंडिया ने विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। एयर इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की है कि लंदन, अमेरिका और यूएई सहित कई देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है। "वंदे भारत मिशन" के तहत 64 उड़ानों को 8 मई से 14 मई तक संचालित किया जाएगा।

Air India Opens Booking For Evacuation Flights: एयर इंडिया ने बचाव उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की शुरू

एयर इंडिया ने ट्विटर पर ग्रिह मंत्रालय द्वारा जारी किए आवश्यक दिशा निर्देशों को साझा किया है, जिसके पात्र होने पर ही यात्री उड़ान के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। ग्रिह मंत्रालय ने ये भी कहा है कि पात्रता पूरा नहीं करने पर टिकट की बुकिंग नहीं कराई जा सकती है और इसके लिए एयर इंडिया की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Air India Opens Booking For Evacuation Flights: एयर इंडिया ने बचाव उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की शुरू

एयर इंडिया ने बताया है कि टिकट की बुकिंग गंतव्य देशों में जाने वाले भारतीय व विदेशी नागरिक कर सकते हैं। विदेशों में फंसे नागरिक जिनके पास ग्रीन कार्ड या ओआईसी कार्ड है वे बुकिंग कर सकते हैं।

Air India Opens Booking For Evacuation Flights: एयर इंडिया ने बचाव उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की शुरू

इसके साथ यह भी कहा गया है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग करवाना अनिवार्य होगा, इसके बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

Air India Opens Booking For Evacuation Flights: एयर इंडिया ने बचाव उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की शुरू

मिशन वंदे भारत में लौटने वाले लोगों को यात्रा का पूरा खर्च और स्वदेश वापसी के बाद 14 दिनों के हॉस्पिटल या कहीं अन्य जगह क्वारंटीन सुविधा के लिए पैसे देने होंगे। इस मिशन में एयर इंडिया के विमानों के साथ नौसेना के जंगी जहाजों से भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा।

Air India Opens Booking For Evacuation Flights: एयर इंडिया ने बचाव उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की शुरू

खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और फिलीपींस से भी भारतीयों को लाया जाएगा। भारत ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए इससे पहले 30 मिशन चला चुका है लेकिन ये सभी मिशन युद्ध या फिर प्राकृतिक आपदाओं के कारण चलाया गया था।

Air India Opens Booking For Evacuation Flights: एयर इंडिया ने बचाव उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की शुरू

इन 64 बचाव उड़ानों में इसमें यूएई की 10 उड़ानें, कतर की दो उड़ानें, सऊदी अरब की पांच, यूके की सात, सिंगापुर की पांच, अमेरिका की सात, फिलीपींस की पांच, बांग्लादेश की सात, बहरीन की दो, मलेशिया की सात, कुवैत के लिए पांच और ओमान की लिए दो उड़ानें शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Air India flight booking open for international travels sets up strict eligibility criteria details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 8, 2020, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X