टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

देश में सितंबर 2019 में सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी की लिस्ट आ गयी है। देश में सिंतबर में दस सबसे अधिक बिकने वाली एमपीव की लिस्ट में मारुति अर्टिगा पहले नंबर पर है।

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

मारुति सुजुकी अर्टिगा बिक्री के मामलें में पहले नंबर पर बनी हुई है। अर्टिगा की सितंबर 2019 में 6284 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल सिंतबर महीने के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक है।

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

हाल ही में लॉन्च हुई रेनॉल्ट ट्राइबर दूसरे नंबर पर आ गयी है। रेनॉल्ट ट्राइबर ने सिंतबर महीने में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को पीछे छोड़ते हुए 4710 यूनिट की बिक्री की है। ट्राइबर कंपनी की एक कॉम्पैक्ट एमपीवी है।

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

तीसरे स्थान पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा आ गयी है। इनोवा क्रिस्टा की सिंतबर माह में 35 प्रतिशत गिरकर 4225 यूनिट पर आ गयी है। पिछले कई सालों से यह इस सेगमेंट में राज कर रही है।

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

महिंद्रा बोलेरो की सिंतबर 2019 में 4179 यूनिट बेचीं गयी है। सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी की लिस्ट में यह चौथे स्थान पर रही है। कंपनी इस कार का नया मॉडल लाने वाली है, हाल ही में इसका दिवाली स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। बोलेरो स्पेशल एडिशन के बारें में अधिक पढ़े

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

मारुति सुजुकी की नई एमपीवी एक्सएल6 इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विराजमान है। मारुति एक्सएल6 की सिंतबर में 3840 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी इस नई कार को अपने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेच रही है।

Rank Models Units Sold
1 Maruti Ertiga 6,284
2 Renault Triber 4,710
3 Toyota Innova Crysta 4,225
4 Mahindra Bolero 4,179
5 Nexa XL6 3,840
6 Mahindra Marazzo 892
7 Honda BR-V 168
8 Datsun Go+ 160
9 Tata Hexa 148
10 Renault Lodgy 78
टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

इस लिस्ट में आखिरी पांच स्थानों पर महिंद्रा मराजो, होंडा बीआर-वी, डैटसन गो+, टाटा हेक्सा तथा रेनॉल्ट लॉजी है। महिंद्रा मराजो की बिक्री में सिंतबर 2018 के मुकाबले 68 प्रतिशत गिरावट आयी है तथा यह बीते महीने सिर्फ 892 रह गयी है।

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

होंडा बीआर-वी की पिछले महीने 168 यूनिट तथा डैटसन गो+ की 160 यूनिट बेचीं गयी है। यह दोनों दस सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी की लिस्ट में क्रमशः सातवें व आठवें स्थान पर है।

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

नौवें व दसवें स्थान पर टाटा हेक्सा तथा रेनॉल्ट लॉजी क्रमशः है। टाटा हेक्सा की सितंबर में 148 यूनिट बेचीं गयी है तथा रेनॉल्ट लॉजी की पिछले महीने 78 यूनिट बेचीं गयी है।

टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

ड्राइवस्पार्क के विचार

सितंबर में सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी की लिस्ट से पता चलता है कि रेनॉल्ट ट्राइबर भारतीय बाजार में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं इनोवा क्रिस्टा की गिरती बिक्री टोयोटा के लिए चिंता का विषय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top-Selling MPVs In India For September 2019. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 10, 2019, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X