मारुति स्विफ्ट रही मई में सबसे अधिक बिकने वाली कार, जानिये टॉप 10 वाहन

मारुति सुजुकी का भारतीय कार बाजार में अभी भी दबदबा बना हुआ है तथा कंपनी की कार हर सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार रहती है। यही वजह है कि देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में अधिकतर मारुति सुजुकी की रहती है।

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

भारत में मई 2019 में मारुति स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। इस कार ने मारुति ऑल्टो को पीछे छोड़ दिया है जबकि BS-VI इंजन के साथ इसे हाल ही में उतारा गया है। मारुति सुजुकी की कुल 17,039 यूनिट बेचीं गयी है।

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

हालांकि मारुति ने बलेनो को ग्लैंजा के रूप में 2000 से अधिक यूनिट टोयोटा को दिए है तथा सिर्फ बलेनो के 15,176 यूनिट बेचे है। अगर दोनों को जोड़ा जाए तो मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक सबसे अधिक बिकने वाली कार बन जाती है।

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

सबसे अधिक बिक्री के मामलें में मारुति ऑल्टो दूसरे स्थान पर रही है। इस एंट्री लेवल हैचबैक की बिक्री में हाल के दिनों में बहुत गिरावट देखी गयी है। मारुति सुजुकी ने इसे नए फीचर्स व अपडेट के साथ उतारा है भी यह ग्राहकों को लाभा पाने में नाकामयाब रही है।

Rank Model May 2019 Sales
1

Maruti Swift 17,039
2

Maruti Alto 16,394
3

Maruti Dzire 16,196
4

Maruti Baleno 15,176
5

Maruti Wagon R 14,561
6

Maruti Eeco 11,739
7

Hyundai Creta 9,054
8

Hyundai i20 8,958
9

Maruti Ertiga 8,864
10

Maruti Vitara Brezza 8,781

Most Read: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो को अब भरना पड़ेगा दोगुना जुर्माना, सरकार ने दिया आदेश

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

डिजायर व वैगन आर को क्रमशः तीसरा व पांचवा स्थान मिला है जिसमें से दोनों की बिक्री में क्रमशः 34 व 9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। मारुति सुजुकी को अपनीं कारों के उत्पादन में लगातार कटौती करनीं पद रही है तथा कम बिक्री को इसकी वजह बताया जा रहा है।

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय वाहन ओमनी के बंद हो जाने से ईको की बिक्री में उछाल देखनेको मिली है। मारुति ईको कंपनी की एकमात्र है जो इस लिस्ट में जगह बना पायी है। इसके 11,739 यूनिट बेचे गए है तथा सबसे अधिक बिकने वाली वाहनों में छठवें स्थान पर काबिज है।

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

हुंडई क्रेटा ने एसयूवी बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है और उसी का नतीजा है कि इस एसयूवी ने 9054 यूनिट बेचे है। इस लिस्ट में वह सातवें स्थान पर है तथा मारुति एक अलावा अन्य ब्रांड की पहली कार है।

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

आठवें स्थान पर हुंडई आई20 को जगह मिली है। इसके 8958 यूनिट बेचे गए है जो इसे एक लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक के रूप में स्थापित करते है। यह हुंडई की इस लिस्ट में दूसरी कार है। इसके अलावा अन्य कम्पनीँ की कोई भी कार इस लिस्ट में जगह नहीं बना पायी है।

सबसे अधिक बिकने वाली कार, टॉप 10 सेलिंग कार मई 2019

नौवें व दसवें स्थान पर मारुति सुजुकी के ही क्रमशः मारुति अर्टिगा एमपीवी व मारुति विटारा ब्रेजा को जगह मिली है। बिक्री के मामलें में धीरे धीरे हुंडई की वाहन मारुति की वाहनों कड़ी टक्कर दे रही तथा नई हुंडई वेन्यू के आने से इसे और बढ़ावा मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top-Selling Cars In India For May 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X