टाटा हैरियर को अब नए रंग में उतारा जाएगा

भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप मॉडल 5-सीटर हैरियर एसयूवी जनवरी में लॉन्च की थी। लॉन्च के समय टाटा हैरियर पांच विभिन्न रंगों में उपलब्ध कराई गयी थी। टीम बीएचपी के फोरम पोस्ट से अब यह खुलासा हुआ है कि हैरियर को 6वें रंग एटलस ब्लैक के विकल्प में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

टाटा हैरियर अब एटलस ब्लैक रंग में भी आ सकती है

टाटा हैरियर अब एटलस ब्लैक रंग में भी आ सकती है

फोरम पोस्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स हैरियर के सिर्फ बेस XE वैरिएंट छोड़कर सभी वैरिएंट में एटलस ब्लैक रंग का विकल्प दे सकती है। यह बिलकुल भी आश्चर्यजनक बात नहीं है क्योकिं हैरियर के लॉन्च के समय कलिस्टो कॉपर, एरीयल सिल्वर, आर्क्स वाइट, टेलेस्टो ग्रे व थरमिस्टो गोल्ड रंगों में उपलब्ध कराई गयी थी जबकि बेस XE मॉडल को केवल प्लेन जेन आर्क्स वाइट पेंट स्कीम में उपलब्ध कराई गयी थी। जबकि लॉन्च कलर ऑप्शन कलिस्टो कॉपर को सिर्फ टॉप दो वैरिएंट XT तथा XZ में उपलब्ध कराई गयी थी।

टाटा हैरियर अब एटलस ब्लैक रंग में भी आ सकती है

नया एटलस ब्लैक रंग का विकल्प उन लोगों के लिए रहेगा जो हैरियर में अलग लुक चाहते है। यह इसलिये क्योकिं बेस वाइट और ग्रे को छोड़कर बाकी सारेरंग उतने आकर्षक नहीं लगते। हैरियर में ब्लैक रंग का विकल्प भी उन लोगो के लिए अच्छा है जो हैरियर के कर्व्स को छुपाना चाहते है।

नए रंग का विकल्प ग्राहकों के लिए जरूर एक खुशी की बात हो सकती है। टाटा हैरियर अभी भी इंजन सहित कुछ मामलों में पीछे है। टाटा हैरियर में अभी फिएट-सोर्स्ड 2.0 लीटर डीजल इंजन प्रयोग किया जाता है।

टाटा हैरियर अब एटलस ब्लैक रंग में भी आ सकती है

हालांकि, टाटा नए डायरेक्ट इंजेक्टेड 1.6 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन पर काम कर रहा है जो कि 138 बीएचपी डीजल इंजन जितना शक्तिशाली हो सकता है। लेकिन नए इंजन को 2020 से पहले उतारे जाने की संभावना नहीं है। टाटा मोटर्स 6-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन ऑप्शन पर भी काम कर रहा है, जिसे पेट्रोल इंजन के साथ लाये जाने की संभावना है।

टाटा हैरियर अब एटलस ब्लैक रंग में भी आ सकती है

टाटा मोटर्स केवल हैरियर के सफल होने के भरोसे नहीं बैठा है इसलिए कंपनी ने हाल ही में 5 नई कारें जिनेवा मोटर शो में पेश की है। यह पांच कारें नई H2X कॉन्सेप्ट, अल्ट्रोज तथा अल्ट्रोज ईवी हैचबैक बजर्ड (7 सीटर हैरियर) तथा बजर्ड स्पोर्ट है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harrier will be offered in a sixth colour option — Atlas Black. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X