एमजी हेक्टर — दस सबसे खास चीजें जो आपको जानना है जरूरी

एमजी हेक्टर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। एमजी मोटर ने हेक्टर एसयूवी को 12.18 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा है तथा इसकी अधिकतम कीमत 16.88 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

एमजी हेक्टर को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारा गया है तथा यह टाटा हैरियर, जीप कम्पास, महिंद्रा एक्सयूवी500, निसान किक्स व हुंडई क्रेटा जैसी वाहनों को टक्कर देगी। हेक्टर जल्द ही लॉन्च होने वाली क्या सेल्टोस को भी भारत में टक्कर देगी हेक्टर तथा मुख्य प्रतिस्पर्धी वाहनों की तुलना पढ़े

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

एमजी हेक्टर का इंजन व पॉवर

एमजी हेक्टर को पेट्रोल व डीजल दोनों विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो इंजन लगाया गया है जो 143 बीएचपी का पॉवर व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

इसका डीजल इंजन जीप कम्पास में भी प्रयोग किया गया है। यह 2.0 लीटर डीजल इंजन 173 बीएचपी का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें सिर्फ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

एमजी हेक्टर की टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन

एमजी हेक्टर की टॉप स्पीड का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन हाल ही में हमें हेक्टर एसयूवी को चलाने का मौका मिला तथा उसी के आधार पर हम अनुमानित टॉप स्पीड बता रहे है - एमजी हेक्टर फर्स्ट ड्राइव रिव्यू पढ़े

एमजी हेक्टर का टॉप स्पेक डीजल वैरिएंट की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा हो सकती है, वही पेट्रोल इंजन 180 किमी/घंटे की स्पीड को छू सकता है। यह सिर्फ 11 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है लेकिन पेट्रोल वर्जन कम पॉवर व टॉर्क की वजह से थोड़ा और समय ले सकता है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

टोयोटा यारिस - होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

एमजी हेक्टर का माइलेज व फ्यूल टैंक क्षमता

एमजी हेक्टर के फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। इसका पेट्रोल इंजन मैन्युअल वैरिएंट में 14.16 किमी/लीटर व DCT ऑटोमेटिक वैरिएंट में13.96 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसका पेट्रोल हाइब्रिड वैरिएंट 15.81 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

हालांकि एमजी हेक्टर का डीजल इंजन 17.41 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है जो कि सभी वैरिएंट में सबसे अधिक है। यह माइलेज ARAI द्वारा सर्टिफाइड है तथा बाहरी कंडीशन व कई अन्य फैक्टर के कारण बदल भी सकते है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

सीटिंग क्षमता व बूट स्पेस

एमजी हेक्टर एक 5 सीटर एसयूवी है। इस एसयूवी का बॉक्स जैसा डिजाइन व बड़ा आकार सभी पांच सवारियों के लिए अच्छा हेड व लेग रूम प्रदान करता है। हेक्टर में पिछले हिस्से में ट्रांसमिशन टनल भी नहीं दिया गया है जिस वजह से दूसरे पंक्ति के सवारियों के लिए बेहतर लेग रूम बन जाता है।

बूट स्पेस की बात करें तो एमजी हेक्टर में 587 लीटर का लगेज आसानी से रखा जा सकता है। इस एसयूवी की दूसरी पंक्ति की सीटों को 60:40 स्प्लिट करके और बढ़ाया जा सकता है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

आकार व टर्निंग रेडियस

एक मिड साइज एसयूवी के हिसाब से एमजी हेक्टर बड़ा दिखता है। इसका आकार मुख्य प्रतिस्पर्धी टाटा हैरियर से मिलता जुलता है। एमजी हेक्टर के आकर की पूरी जानकारी पढ़े:

• लंबाई: 4,655mm

• चौड़ाई: 1,835mm

• ऊंचाई: 1,760mm

• व्हीलबेस: 2,750mm

इतने बड़े आकार बाद भी एमजी हेक्टर का टर्निंग रेडियस 5.8m है। यानि यह सिर्फ 5.8m की जगह में पूर्ण रूप से मोड़ा जा सकता है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

ग्राउंड क्लीयरेंस व टायर साइज

एमजी हेक्टर एक लंबी एसयूवी है तथा इसमें 198mm का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जिस वजह से यह सभी तरीके के गढ्ढे व असंतुलित सड़कों से बच जाता है। हालांकि थोड़ा ऊंचा होने के कारण पलटने का डर बना रहता है।

हेक्टर एसयूवी के सभी वैरिएंट में 215/60 R 17 टायर लगाए गए है। हालांकि बेस वैरिएंट 'स्टाइल' में स्टील रिम लगाए गए है लेकिन बाकी अन्य वैरिएंट में अलॉय रिम का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही एमजी मोटर्स एक स्पेयर व्हील भी प्रदान करती है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

कलर व वैरिएंट

एमजी हेक्टर को चार वारंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट व शार्प में लाया गया है। सभी वैरिएंट में भरपूर फीचर्स व उपकरण दिए गए है। इसके साथ ही हेक्टर एसयूवी को पांच रंग विकल्प कैंडी वाइट, स्टारी ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर, बरगंडी रेड व ग्लेज रेड में उपलब्ध कराया गया है।

एमजी हेक्टर: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, इंजन, ग्राउंड क्लीयरेंस, सीटिंग क्षमता

एमजी हेक्टर पर ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी हेक्टर के लॉन्च का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। हेक्टर एसयूवी को भारत में अच्छी प्रतिक्रया मिल रही है तथा सिर्फ 23 दिन में ही इसे 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। इसकी कीमत को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के हिसाब से बहुत प्रतिस्पर्धी रखा गया है, आने वाले महीनों में इसे भरतीय ग्राहकों से केस प्रतिक्रया मिलती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector — Top Things To Know About The Latest SUV In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X