महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट की बुकिंग हुई शुरू, जल्द ही होगी लॉन्च

महिंद्रा एक्सयूवी300 कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी है तथा लगातार इसकी बिक्री में बढ़त हो रही है। लेकिन इस कार में ऑटोमेटिक वैरिएंट का विकल्प नहीं उपलब्ध था इसलिए कंपनी एक्सयूवी300 एएमटी (ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन) के साथ लेकर आ रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्राइस लॉन्च जुलाई

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक को हाल ही में डीलरशिप स्टोर में टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब खबर है कि इसके डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी गयी है तथा इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्राइस लॉन्च जुलाई

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक को इसके ऊंचे वैरिएंट में ही लाया जा सकता है जबकि इसके बेस वैरिएंट में 6 स्पीड मैन्युअल का ही विकल्प रहेगा। हाल ही में इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें इसके W8 वैरिएंट को देखा गया है। ऑटोमेटिक वैरिएंट में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किये गए है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्राइस लॉन्च जुलाई

माना जा रहा है कि महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक की कीमत मैन्युअल वैरिएंट के मुकाबले 50,000 रुपयें तक रखी जा सकती है। वर्तमान में दिखा मैन्युअल डीजल वैरिएंट 8.49-11.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) में बेची जा रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्राइस लॉन्च जुलाई

कंपनी ने जब साल की शुरुआत में महिंद्रा एक्सयूवी300 को भारत में लॉन्च किया था तब इसकी खूब बिक्री हुई थी। प्रतिस्पर्धी वाहनों से भी कीमत अधिक होने के बावजूद इसकी मांग अच्छी थी और इसका कारण बेहतर फीचर्स व सेफ्टी थी।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्राइस लॉन्च जुलाई

टोयोटा यारिस — होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

लेकिन महिंद्रा एक्सयूवी300 में मुख्य प्रतिस्पर्धी वाहन जैसे टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा की तरह ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं दिया गया है, इस वजह से उस वर्ग के ग्राहक यह कार नहीं खरीद पा रहे थे। ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी यह कार ला रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्राइस लॉन्च जुलाई

हालांकि कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी300 के पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं लाने वाली है। जिसे वजह से यह फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन जैसी वाहनों से फिरस से पिछड़ जायेगी। हाल ही में हमें महिंद्रा एक्सयूवी 300 को चलाने का मौका मिला —पढ़े महिंद्रा एक्सयूवी 300 का रिव्यू

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्राइस लॉन्च जुलाई

ड्राइवस्पार्क के विचार

कीमत के मामलें महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक प्रतिस्पर्धी वाहनों से आगे होगी इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि इसे ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रया मिलेगी तथा यह वैरिएंट कार की बिक्री बढ़ा पाती है यह नहीं। कंपनी ने एक्सयूवी300 से नए वर्ग के ग्राहकों को रिझाने की कोशिश की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahidnra XUV300 AMT Bookings Started. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X