सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

पेट्रोल कारों के मुकाबले भारत में अभी भी डीजल कारों का दबदबा कायम है। डीजल कारें भले ही पेट्रोल कारों से महंगी होती हैं लेकिने माइलेज के मामले में वे अभी भी अव्वल है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

भारत में जब लोग कार खरीदते हैं तो उनके लिए माइलेज सबसे ज्यादा मायने रखता है। माइलेज के अलावा डीजल कार खरीदने के और भी कई फायदे हैं। पेट्रोल के दाम दिन-प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं। आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बड़ा फासला है। पेट्रोल के मुकाबले डीजल के कम दाम और ज्यादा माइलेज डीजल कारों की कामयाबी की असली वजह लगती है। नीचे पेश है सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

1. मारूति स्विफ्ट माइलेज - 28.4 kmpl

ARAI द्वारा प्रमाणित 28.4 किमी/लीटर की माइलेज के साथ मारूति स्विफ्ट इंडिया में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार है। नए मारुति स्विफ्ट को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था। यह थर्ड जनरेशन स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

नए स्विफ्ट डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 190 मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इसके कीमत की शुरूआत 4.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) से होती है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

2. मारुति डिजायर माइलेज - 28.4 kmpl

मारुति डिजायर को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह न्यू जनरेशन मारुति डिजायर भी मारुति स्वि्फ्ट की तरह ही किफायती है। इसका डीजल वेरिएंट 28.4 किलोमीटर प्रति-लीटर की माइलेज देता है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

न्यू मारुति डिजायर भी स्विफ्ट की तरह 75 बीएचपी की पावर और 190 मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका कर्ब वेट 985 किलोग्राम है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

3. मारुति सियाज माइलेज - 28.09 kmpl

मारुति सियाज को सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली डीजल कारों में तीसरी स्थान मिला है। इसमें 1.3-लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 90 बीएचपी पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

इसका कर्ब वेट 1,135 किलोग्राम है और इसकी माइलेज 28.09 किलोमीटर प्रति-लीटर की है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

4. मारूति बलेनो माइलेज - 27.39 kmpl

हमारे लिस्ट में चौथे नंबर पर भी मारूति की ही एक कार है। मारुति बलेनो को ARAI द्वारा प्रमाणित 28.4 किमी/लीटर माइलेज का खिताब हासिल है। इसका कर्ब वेट 985 किलोग्राम है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

इसमें भी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर वाला ही इंजन दिया गया है जो कि 75 बीएचपी पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

5. होंडा जैज माइलेज - 27.30 kmpl

पांचवे स्थान पर होंडा जैज है। इसकी माइलेज मारूति की बलेनो से मात्र थोड़ी ही कम है। ये कार ARAI द्वारा प्रमाणित 27.30 किमी/लीटर की माइलेज देती है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

होंडा जैज में 1.5-लीटर iDTEC टर्बोचार्ज्ड मोटर लगाया गया है जो कि 100 बीएचपी पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। यह कार काफी स्पेसियस और फीचर्स से भरपूर है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी अन्य डीजल कारों से कम है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

6. टाटा टियागो माइलेज - 27.28 kmpl

टाटा टियागो कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। टाटा के लिए यह बेस्ट सेलिंग कार भी रही है। टाटा ने इसमें 1.05-लीटर टर्बो-डीजल इंजन लगाया गया है जो कि 70 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

माइलेज की बात करें तो यह ARAI द्वारा प्रमाणित 27.28 किमी/लीटर, होंडा की जैज से मात्र थोड़ा कम माइलेज देती है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

7. मारूति इग्निस माइलेज - 26.20 kmpl

बेस्ट माइलेज डीजल कार की टॉप 10 लिस्ट में मारुति की एक और कार शामिल है। मारुति इग्निस में 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 75 बीएचपी की पावर पैदा करता है और 190 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

इस कार को भी उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को बनाया गया है। यह कार काफी हल्की है। यह कार ARAI से प्रमाणित 26.80 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

8. फोर्ड फिगो माइलेज - 25.83 kmpl

बेस्ट माइलेज डीजल कार की लिस्ट में आठवां स्थान फोर्ड की फिगो को मिला है। यह ARAI से प्रमाणित 25.83 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

फोर्ड फिगो में 1.5-लीटर का TDCi टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 100 बीएचपी की पावर और 215 मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फोर्ड फिगो एक शानदार डीजल कार है, इसकी हैंडलिंग अन्य डीजल इंजन कारों के मुकाबले काफी स्मुथ है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

9. फोर्ड एस्पायर माइलेज - 25.83 kmpl

नौंवे स्थान पर फोर्ड की ही एस्पायर है। यह भी फोर्ड फिगो जितना 25.83 किलोमीटर प्रति-लीटर का माइलेज देती है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

इसमें भी फिगो की तरह सेम 1.5-लीटर का डीजल इंजन लगा है। इसलिए इसकी माइलेज और परफॉरमेंस फोर्ड फिगो जितनी ही है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

10. होंडा अमेज माइलेज - 25.80 kmpl

बेस्ट माइलेज डीजल कार में दसवां नंबर मिला है होंडा की अमेज को। यह ARAI से प्रमाणित 25.80 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

सबसे ज़्यादा माइलेज देनेवाली भारत में टॉप 10 डीजल कारें

कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर का iDTEC डीजल इंजन लगाया गया है जो कि होंडा जैज में भी लगा है। यह इंजन भी जैज के जितनी ही, 100 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto news #tips
English summary
Top 10 Best Mileage Diesel Cars In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X