टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

By Abhishek Dubey

भारत के बड़े कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने सबसे पॉपुलर कार का प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय लिया है। जी हां टाटा मोटर्स ने इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी के इस निर्णय के पीछे कार की घटती मांग और सेगमेंट में टफ कंपटीशन को बताया जा रहा है।

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

टाटा इंडिगो एक कॉम्पैक्ट सिडैन कार है और इंडिगो एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार। दोनों ही कारें भारतीय बाजार में काफा लोकप्रिय और सफल रहे हैं। अब इनकी घटती मॉंग और टफ कंपटीशन की वजह से कंपनी ने इन दोनों कारों का प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय लिया है।

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

यह भी पढ़ें..

  • विडियो: देखें टाटा नेक्सन दिल्ली डेयर डेविल्स एडिशन
  • टाटा नेक्सन चेन्नई सुपर किंग्स एडिशन
  • टाटा सफारी स्टॉर्म आर्मी एडिशन
  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू
  • टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

    हालांकि टाटा मोटर्स बाजार में मौजूद इन दोनों कारों के लिए जरूरी सभी आफ्टर मार्केट सर्विस सपोर्ट जारी रखेगी। कंपनी के पास इन कारों की अभी जितनी यूनिट मोजूद है वो अब डीलरशीप पर उपलब्ध कराई जा रही है।

    टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

    देश के कई टाटा डीलर्श ने भी इस बात को कन्फर्म किया कि कंपनी ने इंडिगो और इंडिका की प्रोडक्शन बंद कर दी है और उन्हें इसकी डीलेवरी बंद कर दी गई है।

    टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

    टाटा मोटर्स के सेल आंकड़े भी यही बयान करते हैं। इसमें बीकने वाली अधिकतर कारों में नई लॉन्च हुई हेक्सा और टियागो जैसी कारों हैं।

    टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

    बता दें कि टाटा इंडिका को वर्ष 1998 में लॉन्च किया गया था। तबसे ही यह कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में रही है। इसके कुछ ही वर्षों बाद अर्थात वर्ष 2002 में कंपनी ने टाटा इंडिगो को बाजार में उतारा। ये कार भी उतनी ही सफल रही।

    टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

    ये दोनों कारें पीछले दो दशकों में एक प्रकार से टाटा मोटर्स का चेहरा रही हैं। शहर हो या कोई ग्रामिण इलाका ये कार हर क्षेत्र में सफल रही है। इतने लंबे समय बाद कंपनी ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है।

    टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन किया बंद

    कंपनी का कहना है कि वो अब न्यू जनरेशन कारों के साथ आगे बढ़ना चाहती है और नई डिजाइन और प्लैटफॉर्म की कारें ही बाजार में ज्यादा सफल हो रही हैं।

    Source: ET

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors stops production of Indica and Indigo. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X