वीडियो: जल्द लॉन्च हो सकती है महिद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

महिंद्रा TUV 300 के फेसलिफ्ट वर्जन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बता दें कि इससे पहले ही महिंद्रा टीयूवी 300 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दैरान देखा जा चुका है। स्पाई को जो नई तस्वीरें आई हैं उससे महिंद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट के डिजाइन और लुक्स का थोड़ा डिटेल में अंदाजा मिलता है।

वीडियो: जल्द लॉन्च हो सकती है महिद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

TUV 300 के फेसलिफ्ट की जो तस्वीरें आई हैं वो कैमूफ्लेज स्टीकर्स से पुरी तरह ढंकी हुई थीं, इसलिए इसके फीचर्स को सही से नहीं देखा जा सका। हां, कार के लुक और साइज के साथ इसकी नई दिलचस्प डिजाइन को जरूर देखा जा सकता है। इसके अलावा हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एल्टुरस जी4 एसयूवी को लॉन्च किया है जो कि कंपनी की अब तक की सबसे महंगी एसयूवी है। हमने एल्टुरस जी4 रिव्यू किया है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

वीडियो: जल्द लॉन्च हो सकती है महिद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

महिंद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट को अगले साल के दुसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस्ड एक नई कार भी लॉन्च करने वाली है। अफवाह है कि इसे XUV 300 नाम दिया जाएगा।

वीडियो: जल्द लॉन्च हो सकती है महिद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

बात करें TUV 300 फेसलिफ्ट की तो पहले के मुकाबले इसमें कई अपडेट किये गए हैं। महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही इसके आगे की ओर नए LED डेटाइम रनिंग लाइट्स लगाए गए हैं। इसके अलावा महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट में कोई कॉस्मेटिक अपडेट नहीं किये गए हैं।

वीडियो: जल्द लॉन्च हो सकती है महिद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

कार के पीछे में X-शेप का स्पेयर व्हील लगा है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का अलॉय व्हील भी लगा है जो कि मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी लगती है। इसके अलावा महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट के अलावा कंपनी S201 कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है।

वीडियो: जल्द लॉन्च हो सकती है महिद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

अनुमान है कि नए क्रैश टेस्ट नियमों पर खरा उतरने के लिए महिंद्रा इस फेसलिफ्ट में नए बॉडी स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करे। इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा जाएगा।

वीडियो: जल्द लॉन्च हो सकती है महिद्रा TUV 300 फेसलिफ्ट - टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

नए महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट में BS-VI मानकों को पुरा करने वाला इंजन लगाया जाएगा। BS-VI उत्सर्जन नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाला है। नई महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर थ्री-सिलिंडर, डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

वैसे कंपनी ने अभी तक कीमतों को लेकर कोई बात नहीं कही है लेकिन अनुमान है कि इसे 8.5 से 11 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के रेंज में लॉन्च कर सकती है। भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट मुख्य रूप से रेनो डस्टर और अपकमिंग निसान किक्स से होगा। हाल ही में हमने निसान किक्स का टेस्ट ड्राइव रिव्यू भी किया है जिसे आप निचे पढ़ सकते हैं। ये वीडियो Purush D Man के यूट्यूब पेज पर से ली गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra TUV 300 Facelift Spy Pics — Some ‘X’ Design Features Seen. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 17, 2018, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X